हमीरपुर अवैध खनन मामले में सीबीआई कड़ी पूछताछ करने में लगी हुई है. इस दौरान सीबीआई को बेतवा नदी में सैकड़ों जगहों पर अवैध खनन के सबूत भी मिले हैं.
सीबीआई को यहाँ मिले सबूत-
- यूपी की योगी सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रदेश भर में हो रहे अवैध खनन को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए हैं.
- इस दौरान हमीरपुर अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम भी कड़ी जांच पड़ताल में लगी हुई है.
- जिसमे सीबीआई को बेतवा नहीं में सैकड़ों जगह अवैध खनन के सबूत मिले हैं.
- सीबीआई को जहाँ अवैध खदानों के साथ साथ बड़े पैनामे पर मोरंग खनन के साक्ष्य मिले हैं.
- वहीं जेसीबी, पोकलैंड व् लिफ्टर से किये गए खनन से भी सबूत बरामद हुए हैं.
- अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने किसानों से भी पूछताछ की है.
- बता दें की इन किसानों की हजारों एकड़ भूमि पर भी अवैध खनन किया गया है.
- जिसमे पट्टा धारकों के साथ अन्य लोग शामिल हैं.
- अवैध खनन मामले में सपा एमएलसी रमेश मिश्रा सहित सपा के दर्जनों लोग सीबीआई टीम के राडार में हैं.
सीबीआई ने अब तक इन लोगों से कर चुकी है पूछताछ –
- सपा एमएलसी रमेश मिश्रा
- सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के मुनीम
- जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी
- एपी मौर्या
- भू वैज्ञानिक मोईनुद्दीन
- खनिज अधिकारी रामकुमार
- बिना खदान में खनन करने वालों
- पीड़ित किसान