रमजान के (Eid al Fitr 2017) अलविदा जुमे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मस्जिदों में शमियाना लगाने के साथ लाउडस्पीकर लगाने का काम पूरा हो गया है।

  • शुक्रवार को अकीदत के साथ अलविदा (आखिरी जुमा) की नमाज अदा की जाएगी।
  • शहर की सबसे बड़ी जमात बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद व टीले वाली मस्जिद में लगेगी।
  • यहां हजारों नमाजी एक साथ अल्लाह की इबादत में सिर झुकाएंगे।
  • आसिफी मस्जिद में दोपहर 12:15 बजे खुतबा शुरू होगा, जिसके बाद नमाज होगी।

ये भी पढ़ें- टिकट क्लर्क ने यात्री को पीटा, ‘योगी’ को कहे अपशब्द!

मौलाना कल्बे जवाद पढ़ाएंगे नमाज

  • नमाज इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद पढ़ाएंगे।
  • दूसरी बड़ी जमात टीले वाली मस्जिद में दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी, जहां इमाम मौलाना फजले मन्नान अलविदा की नमाज पढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें- तस्वीरें: भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक!

यौम-ए-कुद्स डे कल

  • मुसलमानों के पहले किब्ला बैतुल मुकद्दस की सुरक्षा व उसकी वापसी की मांग को लेकर शिया समुदाय की ओर से शुक्रवार यौम-ए-कुद्स डे मनाया जाएगा।
  • अलविदा जुमे की नमाज बाद बड़े इमामबाड़े में इजरायल व अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन कर फिलिस्तीन में हो रहे जुल्मों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।
  • मजलिस उलमा-ए-हिंद के महासचिव व इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में होने वाले इस प्रदर्शन में कई उलमा शामिल होंगे।
  • पिछले कई सालों से (Eid al Fitr 2017) अलविदा जुमे के दिन यौम-ए-कुद्स डे मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें