श्रावस्ती: होली के त्यौहार की खुशियां बदली दुःख में,लगी दर्जनों घरो में आग

  • श्रावस्ती:- होली के त्यौहार की खुशियां बदली दुःख में अज्ञात कारणों से लगी दर्जनों घरो में भीषण आग।
  • सभी के घर का सारा सामान जलकर हुआ राख चारों तरफ रोने चिल्लाने चीखपुकार की फैली आवाज़।
  • ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कतो के बाद किसी तरह आग पर पाया काबू सूचना के घण्टो बाद पहुंची दमकल टीम।
  • घर में रक्खा अनाज,कपड़ा सहित गृहस्थी का सामान हुआ राख एक घर में होनी थी बेटी की शादी।
  • सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी इकौना राजस्व टीम के साथ निरीक्षण के लिये कर रहे जाँच।
  • ब्लॉक इकौना के रमपुरवा मनिकौरा कोडरी गांव की पूरी घटना।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें