“हक की बात जिला अधिकारी के साथ” कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनी पीड़िताओं की समस्याएं –

पीड़िताओं ने दर्ज कराई अपनी समस्याएं-

उन्नाव –

उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा किशोरियो की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु ’’मिशन शक्ति तीसरा चरण’’ अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने एवं उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु माह अगस्त, 2021 से माह दिसम्बर, 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। तत्क्रम में आज ’’हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सफीपुर में सम्पूर्ण समाधान कार्यक्रम के सम्पन्न होने के उपरान्त किया गया। जिसके अंतर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैगिंक हिंसा सम्बन्धी शिकायतो के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों एवं सहायता आदि हेतु पारस्परिक संवाद के माध्यम से 12 महिलाओं/बालिकाओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय श्री रवीन्द्र कुमार से वार्ता कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को तत्काल निर्देश प्रदान किये गये एवं साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त महिलाओं/बालिकाओं के प्रकरणों में व्यक्तिगत रूचि लेकर उनका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय,श्री दिव्यांशु पटेल, पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री आनन्द कुलकर्णी, उपजिलाधिकारी सफीपुर,श्री राजेंद्र प्रसाद जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती रेनू यादव, श्रीमती प्रीती महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती शिल्पा शिरामणि जिला समन्वयक एवं तहसील व ब्लाॅक स्तर के अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Report- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें