• डीएम पुलकित खरे के आदेश के बाद हुई कुर्की।

    शराब के अवैध कारोबार से कमाई थी करोड़ों की संपत्ति।

हरदोई। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शराब माफिया व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल की करोड़ों रुपए की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर ली है।प्रशासन के अनुसार यह संपत्ति इन्होंने अवैध शराब के माध्यम से बनाई थी।यहां के तत्कालीन एसपी बिपिन कुमार मिश्रा ने इनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट आदि की कार्यवाही की थी जिसके बाद डीएम पुलकित खरे ने संपत्ति कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई है।सपा नेता के विरूद्ध की गई इस कार्यवाही के बाद हरदोई जनपद के कई बड़े शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।


जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति में शिवदयाल महाविद्यालय फतियापुर के निर्मित भवन शिवदयाल इंटर कालेज सेमरा चौराहा के निर्मित भवन तथा फतियापुर में स्थित बैनामा शुदा जमीन शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त संपत्ति को कुर्क करके उपजिलाधिकारी सदर को रिसीवर नियुक्त किया गया है।

उपजिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही की गई। टीम में तहसीलदार सदर रामवीर सिंह ,नायब तहसीलदार सुरसा सुरभि रॉय, नायब तहसीलदार टडियावां विष्णु दत्त मिश्र, सहायक चकबंदी अधिकारी,प्रभारी सुरसा चौकी इंचार्ज सेमरा चौराहा तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और अमीन शामिल थे।

रिपोर्ट- मनोज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें