हरदोई-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा बाणेश्वर महादेव मंदिर

सण्डीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल का रंग लाया प्रयास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन संवर्धन योजना के तहत दी मंजूरी
शासन ने विधायक के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हैं 49 लाख 28 हजार रुपये मंजूर करके शासनादेश किया जारी
निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिये 24 लाख 64 हजार रुपये की पहली किस्त के रूप में किया अवमुक्त
पुराणों में है बाणेश्वर महादेव मंदिर सोनिकपुर का उल्लेख
भरावन ब्लॉक के सोनिकपुर गांव के जंगलों में स्थिति है बाणेश्वर महादेव मंदिर

हरदोई जनपद के धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु विधायकों के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहर लगाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मंजूरी दे दी तथा विकास कार्य शुरू करने हेतु पहली किश्त को भी अवमुक्त कर दिया। जनपद के भरावन ब्लाक के सोनिकपुर गांव स्थित पौराणिक बाणेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु सण्डीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव सौपा था जिस पर मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत मंजूरी मिलने के बाद शासन ने 49 लाख 28 हजार रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुये निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु पहली किस्त के रूप में 24 लाख 64 हजार रुपये भी अवमुक्त कर दिए है। सोनिकपुर गांव स्थिति बाणेश्वर महादेव मंदिर का श्रीमद्भागवत पुराण व शिव पुराण में भी उल्लेख मिलता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग मे भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध भगवान शंकर के आराध्य वाणासुर की पुत्री उषा से विवाह करना चाहते थे लेकिन वाणासुर ने उन्हें बन्दी बना लिया। श्रीकृष्ण अपने पौत्र को तलाश करते शोणितपुर पहुचे जिसके बाद कई सालों तक युद्ध चला बाद में वाणासुर को समझाकर अनिरुद्ध का उषा से विवाह हुआ। इसके बाद वाणासुर ने यहाँ तीन शिवलिंग की स्थापना की जिनका छोर अब तक कोई पता नही कर सका है। शोणितपुर का नाम आगे चलकर सोनिकपुर हो गया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें