समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल (mp naresh agarwal) ने राज्यसभा में हिंदू देवी- देवताओं के नाम को शराब के साथ जोड़कर बयान दिया। इसके बाद संसद में खूब हंगामा हुआ। उनके बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। वहीं नरेश अग्रवाल के गृह जनपद हरदोई के सिनेमा चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल का पुतला जलाकर आक्रोश प्रकट किया।

पिटाई के डर से स्कूल नहीं जा रही मासूम छात्रा!

क्या है पूरा मामला?

  • उल्लेखनीय है कि संसद में बुधवार को गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर चर्चा के दौरान हंगामा उस वक्त बढ़ गया जब नरेश अग्रवाल ने एक बयान दे दिया।
  • नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में हिंदू देवी- देवताओं के नाम को शराब के साथ जोड़कर बयान दिया।
  • हालांकि हंगामे के बाद उप सभापति ने कार्यवाही से नरेश अग्रवाल के बयान को हटा दिया।
  • उप सभापति ने यह भी कहा कि मीडिया में इस बयान को ना दिखाया जाए।
  • बयान से नाराज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने ये बयान अगर राज्यसभा से बाहर दिया होता तो उनके ऊपर मुकदमा तक दर्ज हो सकता था।

स्याह तस्वीर पेश कर रहा बाल मजदूरी का ये वीडियो!

  • इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि नरेश अग्रवाल माफी नहीं मांगेगे चाहे सदन चले या ना चले।
  • जब संसद में हंगामा बढ़ गया तो नरेश अग्रवाल ने कहा कि हर मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला!

  • उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया।
  • उन्होंने कहा कि कार्यवाही से जैसे ही मेरे बयान को हटाया गया मैंने अपने शब्दों को वापस ले लिया।
  • उन्होंने कहा कि मेरी कभी इच्छा नहीं थी कि किसी की भावना ठेस पहुंचे।
  • नरेश अग्रवाल (mp naresh agarwal) ने कहा कि अगर राजनैतिक रूप से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

मोदी सरकार के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें