थाने के निरीक्षण में डीएम, समाधान दिवस में डीएम, रात्रि निरीक्षण में डीएम, लगभग 5 माह पूर्व योगी राज में हरदोई आयी डीएम शुभ्रा सक्सेना का ध्यान शिक्षा के छेत्र में पहुंचा है। आज अचनक वो लखनऊ रोड पर स्थित जूनियर प्रथमिक स्कूल नया गांव पहुंच गई। अचानक डीएम के पहुंचने से अध्यापक भी भौचक्के से रह गए। फिर क्या था डीएम ने एक-एक क्लास में जाकर बच्चों से जानकारी ली और टीचर से भी सवाल जवाब किये। एक टीचर को तो उनकी फटकार का भी सामना करना पड़ा। (Hardoi DM)

Hardoi DM Surprise inspection at primary school

घायल आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे राज बब्बर

डीएम ने बच्चों से पूछे सवाल

  • हरदोई की डीएम शुभ्रा सक्सेना अचानक प्राइमरी पाठशाला पहुंची तो 8 क्लास में टीचर तो मौजूद थे पर बच्चे सो रहे थे।
  • डीएम के पहुंचने पर सब जग पड़े तो डीएम ने बच्चों से पूछा… क्या सो रहे थे?
  • तो क्लास में मौजूद टीचर बोला नहीं मैम , इन सबको आँख बंद करके याद करना सीखा रहा था।
  • तो डीएम बोली… आँख बंद करके क्या सीखा रहे थे?
  • तो टीचर बोला…नहीं मैम मैं बोल रहा था और बच्चों से कहा की आँख बंद करके याद करो।
  • डीएम बोली…अच्छा बच्चो याद हुआ कुछ…होता है आँख बंद करके याद कुछ।
  • चलो बच्चो अब बताओ तुम लोग तो सो रहे थे चुंबक की परिभषा बताओ।
  • बच्चों से पूछती रही पर कोई कुछ बता नहीं पाया।
  • फिर डीएम ने बच्चो से प्रश्न किया आप लोग रट के बैठे हो या समझ के। एक बच्ची ने चुंबक के बारे में कुछ बताया तो डीएम बोली इसका क्या मतलब है।
  • क्लास में एक बार फिर सन्नाटा हो गया। (Hardoi DM)
  • उन्होंने फिर पूछा चुंबक क्या है ,बच्चे बोले चमक लोहे की बानी चीज को अपनी और खींचता है।
  • फिर उन्होंने पूछा क्यों खींचता है तो बच्चे जवाब नहीं दे पाए।

जिला जेल के भीतर कैदी ने काटा ब्लेड से गला, मचा हड़कंप

शिक्षक नहीं बताया पाया उत्तरी ध्रुव

  • डीएम बोली अच्छा ये बताओ उत्तर कहां है, इस पर टीचर कुछ बोले तो डीएम बोली शांत रहिये आप।
  • फिर वो बच्चो से बोली अगर चुंबक को लटकाओगे तो उसका उत्तर किधर की तरफ जायेगा।
  • तो बच्चे बोले उत्तरी धरू की तरफ, जब उन्होंने पूछा उत्तरी ध्रूव कहां है तो बच्चे जवाब नहीं दे पाए।
  • फिर उन्होंने जमकर क्लास ली पूछा किस तरह से बच्चो को पढ़ते हो।
  • कम से कम इन चीजों का रखिये।
  • चलिए आप बताइये उत्तरी ध्रुव कहां है।
  • टीचर बोले उत्तरी दिशा में, डीएम बोली कौन सी उत्तर दिशा में, अच्छा बताओ उतरी ध्रुव क्या होता है, टीचर नहीं बता पाए तो फिर डीएम शुभ्रा सक्सेना ने चाक उठाई और ब्लैक बोर्ड पर एक गोलदारा खींचा। उसके अंदर लिखा धरती, बच्चों से पूछा ये क्या लिखा है।
  • बच्चे बोले धरती तो डीएम बनी टीचर ने बच्चो को समझते हुए बोले धरती के दो ध्रूव होते ऊपर उत्तरी और नीचे दहक्षणी ध्रुव।
  • सबसे बड़ी जो चमक है वो है धरती।
  • तो सबसे बड़ी चुंबक क्या है धरती है। (Hardoi DM)
  • फिर उन्होंने 8वीं क्लास के बच्चो को 20 मिनट चुम्बक के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराईं।

नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 ड्रम डीजल बरामद

अंग्रेजी की क्लास में खुश दिखीं डीएम

  • डीएम 8वीं क्लास छोड़कर 7वीं क्लास में पहुंची जहां पाठशाला में टीचर इंग्लिश पढ़ा रहीं थी।
  • डीएम ने पूछा क्या सबको इंग्लिश आती है तो टीचर बोली हां।
  • डीएम ने कई बच्चियों से पूछा तो वो बताने में सफल रहीं।
  • तभी डीएम की नजर ब्लैक बोर्ड पर गई तो डीएम बोली गार्बेज मतलब समझते हो तो बच्चे बोले कूड़ा करकट तो करना चाहिए गाऱर्बेज तो बच्चे बोले नहीं।
  • तो क्या करते हो गार्बेज का सिर्फ अपने घर का करते हो की आस-पास का।
  • बच्चे बोले आस-पास का भी।
  • तो डीएम बोली क्यों? तो बच्चे बोले गंदगी से लोग बीमार पड़ जाते हैं।
  • तो घर पे बताते हो जाके मम्मी पापा को।
  • फिर डीएम ने पूछा सबके घर में शौचालय है। (Hardoi DM)
  • तो सभी बोले यस मैम, तो वो बोली किसके घर में शौचालय नहीं है।
  • वो बताये एक बोला मेरे यहाँ नहीं है फिर डीएम बोली कहां जाते हो।
  • फिर तुम घर में जाके पापा से बोलना की शौचालय बनवाये।
  • उसके बाद डीएम पास ही में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र भी गई जहां उन्होंने बच्चो का देखरेख के आंगनवाड़ी अधिकारियों को निर्देशित किया।

पुलिस अधिकारी ने महिला के बाल नोचे, गला दबाया और मारी जूते की ठोकर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें