यूपी की योगी सरकार ने कर्ज माफी के (Fasal Rin Mochan Yojana) नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। सरकार की ऋणमोचन योजना के तहत हरदोई के लघु और सीमांत किसानों को महज 22 पैसे से लेकर 8 रुपये 10 रुपए, 38 रुपए आदि के कर्जमाफी का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इसको लेकर जिले के किसानों में खासा आक्रोश व्याप्त है।

पर्यटन विभाग की परियोजनाओं में करोड़ों रुपये का घोटाला, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रभारी मंत्री ने बांटे कर्जमाफी के प्रमाणपत्र

  • हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर जीआईसी मैदान में खुद अपने हाथों से किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र देने पहुंचे।
  • यहां उन्होंने योगी सरकार के कार्यों का बखान किया और कहा कि ऋण माफ़ी योजना किसानों के लिए अच्छी योजना है।

समाज कल्याण अधिकारी 10वीं के छात्र से करा रहा था मालिश

  • लेकिन जब कुछ किसानों ने प्रमाण पत्र देखा तो उसे देखकर किसान सन्न वे रह गए।
  • किसान रामचरण ने बताया कि उसके साथ भद्दा मजाक किया गया है।
  • 45 हजार रुपए के कर्ज की जगह उसे, महज 8 रुपए कर्ज माफी का प्रमाणपत्र दिया गया।

टीचर की पिटाई से छात्र घायल, नाक से निकला खून

0.22 पैसे और 0.28 पैसे भी माफ़

  • किसान की माफ की गई ऋण राशि पर ध्यान दें तो श्याम बिहारी 0.22 राम बाबू 0.28 अश्वनी कुमार 0.35 दिलीप0.50 राजीव कुमार उर्फ संजीव कुमार 0.58 अनीस खान 0.60 मुन्नी देवी 0.62 सालिक राम 0.63 महंगेलाल 0.82 सादिक बेग 0.87 राम सेवक 0.99 नरायण एवं सत्यपाल 1.00 हरिश्चंद्र 1.22 सुनील 5.00 रामचरन 8.00 भगवती प्रसाद 10.00।

Fasal Rin Mochan Yojana hardoi

वीरों की धरती से वैभव सिंह बने ‘लेंफ्टिनेंट’, बूढ़ी दादी के आ गए आंसू

  • यह कुछ ऐसे उदाहरण है जिनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अधिकारियों ने मजाक किया है।
  • इस मामले पर जब प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से (Fasal Rin Mochan Yojana) सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनकी जानकारी में नही है।

एम्बुलेंस ड्राइवर के कमीशन की भेंट चढ़ गया एक मासूम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें