यूपी के हरदोई जिले के शहर व देहात कोतवाली इलाके में कच्छा बनियान गिरोह के बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों (Kacha baniyan giroh) ने दो गांवों में कई घरों के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फायर करते हुए भाग निकले। सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने वाली पुलिस व यूपी 100 की पुलिस भी काम नहीं आई और सुबह तब पुलिस पहुंची जब एएसपी मौके पर जाने को थे, वारदातों से इलाके में सनसनी है।

लखनऊ: गायत्री पर आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल!

पुलिस चौकी के पास हुई घटना, सोती रही पुलिस

  • शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपालपुर में पहली वारदात हुई।
  • यहां के रमाकांत त्रिपाठी अपने पुत्र सिप्पू व नाती सूर्यांश के साथ घर के बाहर सो रहे थे।
  • रात में करीब आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश पहुंचे और तीनों को उनकी चारपाई से बांध दिया और घर का दरवाजा खुलवाने को कहा।
  • जब इन लोगों ने चिल्लाकर कहा दरवाजा न खोले तो तो बदमाशों ने असलहे की बटो से पीटना शुरू कर दिया।
  • शोरगुल सुनकर गांव के लोग जाग गए तो बदमाश फायर करते हुए भाग निकले।
  • चौकी लालपालपुर से मजह डेढ़ सौ मीटर हुई।

खान मुबारक के फेसबुक फ्रेंड की छानबीन कर रही STF!

फिर दूसरे गांव में मचाया तांडव

  • इस (Kacha baniyan giroh) वारदात के बाद बदमाश करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कोतवाली देहात क्षेत्र के कोढवा गांव में पहुंच गए।
  • यहां बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे नत्थू व उनके पुत्र चुन्नू को बंधक बना लिया।
  • घर के अंदर दाखिल होकर बक्से के ताले तोड़ दिए और उसने रखे 15 हजार की नगदी समेत सोने चांदी के जेवर लूट लिए।
  • इसी गांव में बदमाशों ने हनीफ पुत्र सिराजुद्दीन के घर से 50 चांदी की अंगूठी चैन कंगन व दो हजार की नगदी व अन्य जेवर लूट ले गए।
  • बदमाशों ने यहीं तीसरे घर नूरजहां के घर को निशाना बनाया और 10 हजार की नगदी समेत अन्य सामान लूट ले गए।

वीडियो: श्रीकांत शर्मा के कार्यक्रम में नाची बार बालाएं!

ताबड़तोड़ वारदातों से फैली सनसनी

  • लूट की वारदातों से जहां सनसनी फैल गयी वहीं मामले की जानकारी पुलिस को न लगना और सुबह तक न पहुंचना लोगों में चर्चा का विषय और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।
  • जानकारी पाकर एएसपी पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
  • फील्ड यूनिट के लोगों ने फिंगरप्रिंट आदि उठाये।
  • वारदातों से सनसनी फैली है।
  • एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जल्द ही पकड़ में बदमाश होंगे इसके प्रयास किये जा रहे है।

FSL और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विरोधाभास, उठे सवाल!

पहले भी हुई डकैती का अब तक नहीं हो सका खुलासा

  • हरदोई शहर कोतवाली इलाके के लालपालपुर में यह पहली वारदात नहीं है।
  • इससे पूर्व करीब तीन महीने पहले शिक्षक कमलेश के घर भी डकैती की घटना और करीब 20 दिन पूर्व छविनंदन के घर बड़ी चोरी हो चुकी हों।
  • इन (Kacha baniyan giroh) दोनों वारदातों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

IPS रेप मामले में SSP ने किया एसआईटी का गठन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें