Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Hardoi : अल्पसंख्यक सवर्ण चेतना सभा ने ईद न मनाने का लिया निर्णय,नही मनाएंगे ईद,मोहल्ले में लगाया बोर्ड

हरदोई।यूपी के हरदोई में कोरोना महामारी के को देखते हुए लगे लॉकडाउन के कारण अल्पसंख्यक सवर्ण चेतना सभा ने ईद न मनाने का निर्णय लिया है। गली में बैरिकेडिंग और बोर्ड लगाकर इस बात का एलान किया गया है।बता दे कि शहर के मुन्नेमिया चौराहा निवासी समाजसेवी व सवर्ण चेतना सभा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खा शानू ने इस बात का निर्णय लिया और अपने मोहल्ले की गली को बैरिकेडिंग कराते हुए ऐसा ही बोर्ड लगाया है।

Lockdown को लेकर लिया फ़ैसला।

लॉक डाउन के चलते कोरोना महामारी के महा संकट के दौरान भारत देश की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुये इन लोगो ने यह फैसला लिया है।आरिफ खा शानू ने कहाकि ईद मुबारक़ के दिन का मौका है और यह दिन आने वाले समय मे फिर मिलेगा।लेकिन आज के दिन सभी लोग ख़ास दुआ ये माँगे कि भारत देश के साथ साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी से हम सभी को भाइयों को जल्द से जल्द निज़ात दिला दे जिससे कि अब आगे आने वाले जो भी त्यौहार आये उसमे हम सब एक साथ मिलकर मना सकें। उन्होंने सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने और बाहर निकलने पर मास्क लगाकर निकलने की अपील भी की है।

 

इनपुट-मनोज़

Related posts

प्रदेश के मुखिया आज कानपुर में रहेंगे 2 घंटे 10 मिनट

UP ORG Desk
7 years ago

सूबे के कई क्षेत्रों में आज भाजपा का ‘स्वाभिमान सम्मेलन’!

Divyang Dixit
8 years ago

UP के 8 खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते पदक, योगी सरकार करेगी सम्मान

Desk
3 years ago
Exit mobile version