यूपी के हरदोई जिले में रविवार को शाहजहांपुर रोड पर चरौली गांव के निकट मक्के के खेत में गोली लगने से घायल हुआ सिपाही (police man shot) पड़ा मिला। घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर हालत नाजुक होने से लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं जब पुलिस महकमें को मालूम हुआ कि घायल युवक सिपाही के पद पर पुलिस लाइन में तैनात हैं तो हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

policeman shot in hardoi

मुजफ्फर नगर गैंगरेप मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

कराहने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण

  • दरअसल पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के पद पर अच्छे बालियान (35) रविवार को गोली लगने से घायल अवस्था में चरौली गांव के निकट मक्का के खेत में पड़ा मिला।
  • लोग जब खेत के पास से निकले तो सिपाही को कराहते हुए सुना।
  • इस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
  • जिसके बाद 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • सिपाही के पास एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

policeman shot in hardoi

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए होगा अलग थाना, सीएम ने दी मंजूरी

  • घटना की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई कि सिपाही के गोली लगी है।
  • इस बात से पूरे महकमे में (police man shot) हड़कंप मच गया।
  • आनन-फानन में सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे।
  • इसके बाद पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी गई।
  • जिससे एसपी की मौके पर पहुंचे।
  • उन्होंने के पूरे मामले की पड़ताल की लेकिन सिपाही की अधिक हालत खराब होने से कुछ बता नहीं सका।

policeman shot in hardoi

गैंगरेप का आरोप लगाने वाली नर्स अपने बयान से पलटी

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला तो नहीं?

  • कहीं आशनाई का मामला तो नहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि सिपाही मक्का के खेत में कैसे पहुंचा।
  • इसके पीछे लोग आशनाई से जोड़कर देख रहे हैं।
  • हालांकि जिम्मेदार अफसर अभी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।
  • लेकिन लोगों में आशनाई की बात को लेकर भी चर्चा जोरों पर है।

policeman shot in hardoi

दुकान के भीतर लड़की से छेड़छाड़ करते हुए हाजी का वीडियो वायरल

  • एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सिपाही मक्का के खेत में कैसे पहुंचा।
  • गोली किन परिस्थिति में मारी गई है।
  • इन सब बातों की जांच की जा रही है।
  • अभी सिपाही भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा नेता के गनर की सर्विस रिवॉल्वर चोरी

  • सूत्रों के मुताबिक, सिपाही के गोली लगने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।
  • बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता के गनर की सर्विस रिवाल्वर चोरी हुई है।
  • सिपाही कल रात से लापता था।
  • अब ग्रामीण इसे मामला आशनाई से जोड़ कर देख रहे हैं।
  • फिलहाल मामला संदिग्ध व (police man shot) सवालों के घेरे में है पुलिस अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

BHU में छात्रों पर लाठीचार्ज: लखनऊ में समाजवादी छात्रसभा का प्रदर्शन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें