भदोही में अग्निकांड के बाद जागी हरदोई पुलिस

भदोही में अग्निकांड के बाद हरदोई पुलिस सतर्क है ऐसे में हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए पंडालों का निरीक्षण किया गया जहां पंडालों में फायर सेफ्टी को लेकर कमियां पाई गई एसपी ने शाम तक अल्टीमेटम देते हुए खामियों को सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

देशभर में दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाने वाला है ऐसे में दुर्गा पूजा को लेकर बनाए गए पंडालों में फायर सेफ्टी को लेकर व्यवस्थाओं का एसपी राजेश द्विवेदी ने निरीक्षण किया, एसपी ने पंडालों में खामियां पाए जाने पर शाम तक खामियों को सुधार करने के निर्देश दिए हैं, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है इससे पहले भी निरीक्षण किया जा चुका है लेकिन आज दोबारा भी निरीक्षण किया जा रहा है खासतौर से पंडालों की फायर सेफ्टी को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चेक किया गया कुछ कमियां पाई हैं जिनको शाम तक सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं,जिले के सभी पूजा पंडालों को अगलगी की घटनाओं से सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया जा रहा है और पंडालों में तमाम जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी जा रही है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें