Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Hardoi : पति पत्नी के बीच ऐसा अटूट प्यार देख लोग कर रहे चर्चा ये था मामला

पत्नी के निधन के दो घण्टे बाद पति ने भी त्यागे प्राण।

हरदोई। कहते है कि विवाह वह नींव है, जिस पर परिवाररूपी इमारत खड़ी होती है। इसके बगैर जो रिश्ते जिए जाते हैं, वे रिश्ते उन्मुक्त होते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई से सामने आया जहा के सण्डीला में एक पति ने अपनी पत्नी के निधन से गमजदा होकर प्राण त्याग दिए। पति पत्नी दोनों की अर्थी एक साथ उठी और दोनों की एक साथ चिता जलाई गई। दोनो के अटूट प्यार को लेकर लोग गांव लोगोंं के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

पत्नी की मौत का गम न सह सके पति की हुई मौत।

मामला सण्डीला कोतवाली इलाके के उत्तरकोंध गांव है।गांव के रहने वाले 75 वर्षीय रामासरे विश्वकर्मा की पत्नी कौशल्या विश्वकर्मा का सोमवार को अचानक निधन हो गया।पत्नी के निधन के बाद रामासरे अचानक गुमसुम हो गए।पत्नी की मौत के बाद उसकी जुदाई का गम वह वर्दाश्त नही कर सके और कुछ घंटों बाद उन्होंने ने भी अपना भी जीवन त्याग दिया।ग्रामीणों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए परिवार के लोगो का ढांढस बंधाया जिसके बाद पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठाई गई।अंतिम संस्कार में गए हर व्यक्ति के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि पति पत्नी के बीच ऐसा अटूट प्यार पहली बार देखा है।

रिपोर्ट-मनोज़

Related posts

प्रवर्तन दस्ते ने तीन अवैध निर्माण किए सील!

Vasundhra
8 years ago

डीजे पर नाचने को लेकर भिड़े बराती व घराती, आधा दर्जन लोग घायल

Desk
6 years ago

कोतवाली में वकीलों का तांडव का मामला, हज़रतगंज थाने RAF बुलाई गई, हजरतगंज कोतवाली में पुलिस के सामने वकीलों में जमकर मारपीट, आपसी विवाद के चलते वकीलों में मारपीट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version