हरदोई- एसपी अजय कुमार ने ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर दिए निर्देश

-चुनाव में गड़बड़ी करने वालों या गड़बडी़ करने की कोशिश या साज़िश करने वालों पर कठोरतम संभव कार्यवाही की जाएगी

-कानून व्यवस्था हाथ में लेने का दुस्साहस करने वाले दुस्साहसी अराजक तत्वों को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ गुण्डा, गैंग्स्टर और रासुका के तहत शर्तिया कार्यवाही की जाएगी
-मतदाताओं और अधिकृत लोगों के सिवा किसी को भी मतदान केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा
-भीड़-भाड़ लेकर आने वाले दबंगई कर माहौल बनाने की चेष्टा करने वाले अराजक लोग झेलेंगे मुक़दमा वे चाहे किसी भी दल, बल या संगठन के हों
-निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को पुलिस एवं पीएसी को सुसज्जित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर ड्यूटी पर लगाया जा रहा है
-साजिश करने वाले, भ्रम फैलाने वाले, तथा गुण्डागर्दी का सहारा लेने वाले अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटा जाएगा
-एसपी ने कहाकि यह सारे नियम सभी के लिए बराबर हैं, इसमें किसी को भी रंच मात्र भी भ्रम नहीं होना चाहिए

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें