Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में ई-लॉटरी से 470 आबकारी दुकानों का आवंटन

ई-लॉटरी के माध्यम से हरदोई में 470 आबकारी दुकानों का आवंटन Hardoi Excise e Lottery

हरदोई जिले में ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत 470 आबकारी दुकानों का आवंटन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस प्रक्रिया में कई आवेदकों ने भाग लिया और सरकारी कोष में प्रोसेसिंग फीस जमा की गई

हरदोई: गाँधी भवन प्रांगण में आज आबकारी विभाग की मदिरा एवं भाँग की दुकानों के व्यवस्थापन वर्ष 2025-26 की ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Hardoi Excise e Lottery ] सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त रोशन जैकब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

प्रक्रिया का चरणबद्ध संचालन [ Hardoi Excise e Lottery ]

सबसे पहले देशी शराब की दुकानों के रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इसके बाद कम्पोजिट दुकानों और अंत में भाँग की दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। इस प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया गया।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि “यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि की कोई संभावना नहीं है।” जिला आबकारी अधिकारी ने उपस्थित आवेदकों को पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

लॉटरी में शामिल दुकानें [ Hardoi Excise e Lottery ]

इस वर्ष की ई-लॉटरी प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित दुकानों का व्यवस्थापन किया गया:

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी

इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त संजय त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हरदोई में आबकारी विभाग की ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Hardoi Excise e Lottery ] पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर प्राप्त हुआ। प्रशासन ने इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए।

शीर्षकविवरणStart DateEnd Dateफ़ाइल
वर्ष 2025-26 के लिए देशी शराब दुकान, कम्पोजिट शॉप्स की दुकानों एवं भांग की दुकानों के लिए ई-लॉटरीवर्ष 2025-26 के लिए देशी शराब दुकान, कम्पोजिट शॉप्स की दुकानों एवं भांग की दुकानों के लिए ई-लॉटरी01/02/202507/02/2025देखें (4 MB) 

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

Related posts

मौलाना कल्बे जवाद ने की वसीम रिज़वी को गिरफ्तार करने की मांग, वसीम रिजवी को गिरफ्तार ना किया गया तो शिया समुदाय सड़कों पर विरोध करेगा- मौलाना कल्बे जवाद, मदरसों के लिये शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का बयान निराधार-कल्बे जवाद, ऐसे बयानों से देश का माहौल खराब हो सकता है-कल्बे जवाद उत्तर प्रदेश में दंगों की स्थिति पैदा हो सकती है-कल्बे जवाद, सख्त कार्यवाही हो और वसीम रिजवी को गिरफतार किया जाये-कल्बे जवाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वसीम रिजवी के खिलाफ कडी कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम लखनऊ से दिल्ली तक विरोध करने पर मजबूर होंगे-कल्बे जवाद

Desk
7 years ago

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा और समाजवादी पार्टी एक ही है- राकेश पाल

Shashank
6 years ago

टाटा मैजिक लोडर वाहन और डीसीएम में हुई भिड़ंत, लोडर वाहन का ड्राइवर बुरी तरह स्टेयरिंग में फंसा, लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को किया बाहर, ड्राइवर गम्भीर घायल, 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, करारी थाना क्षेत्र की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version