ग्रामीणों ने कोटेदार व उसके पुत्र पर लगाये आरोप,शिकायत
हरदोई में कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली और अभद्रता व धमकी देने के आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंप कर पूरे मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है।विकास खंड टोडरपुर की ग्राम सभा अंतौरा के 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण और महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचे।यहां पर उन्होंने अपने ही गांव के कोटेदार लक्ष्मी नारायण व उसके पुत्र प्रशांत द्वारा राशन वितरण में धांधली के आरोप लगाये।दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि एक बार का राशन देकर दो बार चढ़ाया जाता है जब कोई इसका विरोध करता है तो राशन कार्ड कटवाने की धमकी व शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने पूरे मामले में जांच और कार्यवाही की मांग की।
Report:- Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें