Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में हरदोई के अभय टॉप टेन पर

hardois-abhay-on-top-ten-in-up-board-high-school

hardois-abhay-on-top-ten-in-up-board-high-school

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में हरदोई के अभय टॉप टेन पर

-576 अंक पाकर अभय पटेल ने बनाई टॉप टेन में जगह
-स्कूल के साथ परिजनों में भी इस सफलता पर उत्साह
-सभी ने मिठाई खिलाकर सफलता पर दी बधाई
-मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है अभय पटेल
-अपनी सफलता का श्रेय स्कूल परिवार को दिया
-माता पिता को बताया आइकॉन कहा उनका मिला मजबूत साथ

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड की परीक्षा में हरदोई जनपद के माधौगंज के रहने वाले अभय पटेल ने टॉप टेन में जगह बनाई है।उत्तर प्रदेश की सूची में वह शामिल हुए जिसके बाद परिवार में और स्कूल में खुशी का माहौल है।अभय बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का सारा से स्कूल प्रबंधन को अध्यापकों को दिया है।कहाकि माता पिता के बदौलत उन्होंने यह मुकाम पाया है।

माधौगंज के सदरपुर के रहने वाले अभय पटेल ने आज आये यूपी बोर्ड की परीक्षा के हाईस्कूल के रिजल्ट में यूपी की सूची में टॉप टेन पर रहे है।इनके पिता अभिषेक पटेल किसान है।अभय पटेल एस0आर0एम0 पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद जैसे ही यह सूची आई विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया।साथ ही अभय पटेल के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया।अभय पटेल ने बताया कि जरूरी नहीं है बहुत ज्यादा ही समय पढ़ा जाए। जरूरी यह है कि जितना मन हो उतना पढ़ा जाए जिससे सफलता जरूर मिलती है। अभय पटेल ने कहा उन्होंने मेडिकल फील्ड चुनी है और वह डॉक्टर बनना चाहते हैं बेटे की सफलता पर परिवार के साथ पूरे गांव में लोग खुश हैं।

Report – Manoj

Related posts

मथुरा- थाना राया की बिचपुरी चौकी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई|

Desk
3 years ago

डॉ. कफील खान करेंगे केरल में निपाह वायरस से प्रभावितों का इलाज

Shivani Awasthi
7 years ago

कानपुर: SP सुरेंद्र दास की माँ को बेटे की मौत का नहीं हो रहा यकीन

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version