हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत ने बनाया रिकॉर्ड

-पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्या ने जिलाधिकारी से मुलाकात की
-पर्वतारोही अभिनीत ने केदारकंठा चोटी पर चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाया
-डीएम एमपी सिंह ने अभिनीत की उपलब्धियों की सराहना की
-कहा अभिनीत ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से आकर जनपद राज्य एवं राष्ट्र का नाम विश्व पटल पर रोशन किया
-डीएम ने प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन अभिनीत को दिया
-डीएम ने पर्वतारोही अभिनीत की रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रशंसा की मेडल पहनाकर सम्मानित किया
-कछौना थाना क्षेत्र के सांता आंट-सांट निवासी पर्वतारोही अभिनीत कुमार के पिता है कृषक
-अभिनीत अभी तक जम्मू-कश्मीर की टेबलटॉप चोटी (ऊँचाई 12500 फ़ीट)
-जम्मू-कश्मीर के द्रास स्थित माउन्ट मचोई ( ऊँचाई 17907 फ़ीट)
-उत्तराखंड की केदार कंठा चोटी पर चढ़ाई कर चुके हैं
-केदार कंठा चोटी की चढ़ाई उन्होंने मात्र 3 घंटे में पूरी की जो कि एक रिकॉर्ड है
-अभिनीत 8848 मीटर ऊँचाई वाली विश्व की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं
-उनका चयन एशियन ट्रैकिंग एजेंसी नेपाल में हो चुका है

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें