आज हरियाली तीज (hariyali teej) है, इसे लोग श्रावणी तीज भी कहते हैं। हर साल शुक्ल पक्ष की तृतीया को घर घर में उल्लास के साथ मनाई जाती है। इस साल यह आयोजन बुधवार 26 जुलाई को है इसलिए आज यूपी भर में हरियाली तीज की धूम है। इसमें कुंवारी युवतियां और विवाहित महिलाएं सौभाग्य के लिए गौरी-शंकर की पूजा करती हैं। इस अवसर पर खाटू श्याम मंदिर में विशेष आयोजन हो रहा है।

तारीख ख़त्म लेकिन प्रशासन को नहीं मिले भू-माफिया!

sawan ke jhule

भगवान शिव-पार्वती की होती है पूजा

  • राजधानी के केशवनगर स्थित श्रीहरिकेश महादेव मंदिर के पंडित सियाराम तिवारी के अनुसार इसके पूजन में भक्त स्नान ध्यान पूजन करने के बाद शिव-पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर उनका जल और धूप से पूजन करते हैं।
  • इसके बाद प्रतिमाओं को वस्त्र और शृंगार की वस्तुएं अर्पित कर मिठाई, बेल-पत्र, मदार, गुड़हल, दूर्वा से वंदना की जाएगी।
  • यह व्रत गुरुवार की सुबह पूजन करने के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद पूरा होगा।

केंद्र सरकार में शिफ्ट हो सकते हैं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या!

sawan ke jhule

गाये जायेंगे सावन के गीत

  • श्री श्याम परिवार की ओर से गुरुवार को श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव का आयोजन बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में शाम 4 बजे से किया जाएगा।
  • अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि उत्सव में मुख्य आकर्षण होगा श्री श्याम भक्तों द्वारा प्रस्तुत तीज और सावन गीतों पर आधारित नृत्यनाटिका, मनोरंजक खेल, पहेलियां तीज मेला, सेल्फी जोन, लजीज व्यंजनों की स्टाल, परिधानों, राखियों और इमिटेशन ज्वेलरी के स्टॉल।
  • उत्सव में हरे रंग की खूबसूरत पारंपरिक साड़ियों में महिलाएं शामिल होंगी।
  • इस क्रम में 3 अगस्त को शाम 7 बजे श्री श्याम झूला उत्सव का आयोजन होगा।

अवंतीबाई बाल महिला अस्पताल (डफरिन) बनेगा ई-हॉस्पिटल!

hariyali teej festival

होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार!

सजाई गईं मिठाई की दुकानें

  • तीज पर दुकानें सजी हैं।
  • कहीं झूला डाला गया है तो कहीं हरे रंग की थीम में सजावट की गई है।
  • सदर स्थित छप्पन भोग के मिष्ठान भंडार को तो रंगबिरंगी छतरियों से सजाया गया है।
  • छप्पन भोग के प्रमुख रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि खासतौर से हरियाली तीज के चलते राजस्थानी कारीगरों से जयपुरी घेवर की कई वरायटी तैयार करवाई गई।
  • उन्होंने (hariyali teej) बताया कि स्वाद के दीवानों को केसरिया घेवर, मलाई घेवर, बेबी घेवर खासे पसंद आ रहे हैं।

एयरपोर्ट पर कार के अंदर गोली चलने से मचा हड़कंप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें