उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पिछले 12 साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश हरपाल सैनी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने ये गिरफ़्तारी अमरोहा रेलवे स्टेशन से की है। जीआरपी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सीओ जीआरपी संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अमरोहा पुलिस ने तार चोरी के मामले में गिरफ्तार बदमाश हरपाल सैनी पुत्र रोशन सैनी निवासी सूरज नगर थाना कटघर और राकेश शर्मा को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किया था।

अमरोहा पुलिस 13 सितंबर 2006 को दोनों बदमाशों को एनएसए एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर दून एक्सप्रेस से मुरादाबाद लौट रही थी। इस दौरान कटघर यार्ड में हरपाल और राकेश शर्मा कूदकर फरार हो गए थे। जीआरपी मुरादाबाद में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

जीआरपी ने राकेश शर्मा को तो दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया था लेकिन हरपाल का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। हरपाल के भाई-बहन व रिश्तेदार जीवित नहीं हैं। इसी वजह से जीआरपी के पास हरपाल की कोई फोटो भी नहीं थी।

एडीजी रेलवेज ने फरार हरपाल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। एसपी रेलवे मुरादाबाद को फरार बदमाश को पकड़ने के विशेष निर्देश दिए गए थे। इसके बाद इंस्पेक्टर पंकज पंत और अमरोहा चौकी प्रभारी सतीश कुमार को विशेष रूप से लगाया गया। चौकी प्रभारी ने फरार हरपाल के संबंध में काफी जानकारी जुटा ली थी, लेकिन हरपाल के एक स्थान पर न रहने के कारण उसे पकड़ना संभव नहीं हो पा रहा था।

रविवार को अमरोहा से कटिहार जाते समय हरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि हरपाल ने नाम बदलकर हरि मंडल पुत्र मोहन मंडल निवासी बड़ा बाजार, शिव मंदिर जिला कटिहार रख लिया था। पत्नी व चार बच्चे कटिहार में रहते हैं, जबकि हरपाल दिल्ली, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मेरठ में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

जीआरपी को जांच से पता चला है कि हरपाल के खिलाफ अमरोहा, सम्भल, मेरठ व मुरादाबाद जिले में 11 मुकदमे दर्ज हैं। किसी भी मुकदमे में हरपाल की जमानत नहीं हुई थी। अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों के बारे में जीआरपी जीआरपी जानकारी जुटा रही है। एडीजी द्वारा एक लाख रुपये का इनाम हरपाल को गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- नाबालिग बालक से सामूहिक कुकर्म कर बनाया वीडियो, गुप्तांग में लोहे की रॉड डाली

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 30 लाख की रंगदारी

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में लव जिहाद: मुस्लिम युवक ने झांसा देकर लड़की से बनाये संबंध

ये भी पढ़ें- आरक्षण समर्थकों का केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें- जल संकट: पानी के लिए चीख रहा उमा भारती का गोद लिया गांव पवा

ये भी पढ़ें- एक लाख के इनामी हरपाल सैनी को GRP ने किया गिरफ्तार, 12 साल से था फरार

ये भी पढ़ें- दुधवा का हाथी कैप्टन बटालिक का निधन, कारगिल की जंग का था यादगार

ये भी पढ़ें- दलितों की जमीन कब्जा करवाकर कहर बरपा रही लहरपुर SDM पूर्णिमा सिंह

ये भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा की बरामदगी के लिए रिश्वत लेने वाला थानाध्यक्ष निलंबित

ये भी पढ़ें- आगरा: परिवहन विभाग में 306 चालक-परिचालकों की फर्जी तरीके से भर्ती

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर कमरे में ले जाकर महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक 2018: ईद-उल-फितर की नमाज पर बदला रहेगा शहर का यातायात

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें