यूपी में नजदीकी राज्यों से शराब लाये जाने का धंधा बदस्तूर फल-फूल रहा है. ताजा मामला बलिया जिले में सामने आया है. बलिया में स्वाट टीम ने हरियाणा निर्मित शराब (haryana made illegal liquor) से भरी ट्रक के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया.

शराब की कीमत करीब 35 लाख:

  • अवैध तरीके से शराब का कारोबार किस कदर यूपी में फैला है इसका ताजा उदाहरण सामने आया है.
  • उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से आज स्वाट टीम ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकडा.
  • स्वाट टीम ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
  • पकडे गये शराब की कीमत तकरीबन 35 लाख से भी अधिक बतायी जा रही है.
  • पुलिस पकड़े गये माल की गिनती कर रही है.
  • गेहूं के डंठल से भरे बोरोन के बीच शराब को छिपाकर रखा गया था.
  • टीम ने एक शातिर तश्कर को गिरफ्तार किया है.
  • वाहन चेकिंग के दौरान स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है.
  • दुबहड थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित बसरिकापुर चट्टी के पास से ट्रक को पकड़ा गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें