उत्तर प्रदेश में शिकारी आये दिन किसी न किसी वन्य जीव को अपना शिकार बना रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी वन्य जीवों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ न तो कोई कठोर कदम उठाया जा रहा है और न ही उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये जा रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ का है जहाँ पुलिस और वन विभाग की टीम ने आज पाडा ‘हिरन’ का शिकार करने वाले 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है.

मौके से पाड़ा के सींग व हथियार बरामद-

  • यूपी के मेरठ स्थित हस्तिनापुर के जंगलों से वनविभाग और पुलिस की टीम ने 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है.
  • इन शिकारियों ने दो दिन पहले एक पाडा हिरन का शिकार किया था.
  • शिकारियों के पास से पाडा के सींग और हथियार बरामद हुए है.
  • इस मामले में मेरठ के उप प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार ने मीडिया को पकड़े गए आरोपियों की जानकारी दी.
  • उन्होंने बताया की विश्वस्त सूत्रों से बीती रात जानकारी प्राप्त हुई थी.
  • जिसमें कहा गया था की हस्तिनापुर के निकट लोकादड़ी गाँव के जंगलों में हिरन का शिकार किया गया है.
  • सूचना मिलने के तुरंत बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी हस्तिनापुर और उनकी टीम के सदस्य रवाना हो गये.
  • गाँव में पहुँच कर टीम ने स्थल का निरीक्षण किया.
  • साथ ही शिकार के तथ्य मिलने पर सूचना के आधार पर छापे मारी की.
  • जिसके बाद 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया है.
  • जिसमें रोहतास पुत्र व्ययपाल सिंह लोकादड़ी का निवासी है.
  • जबकि रूपचन्द्र पुत्र दौलत और सोनू पुत्र रंजीत ये दोनों ग्राम के कुंडा रहने वाले हैं.
  • इनके पास से पाड़ा के दो सींग और एक छूरी बरामद हुई है.
  • अब इन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें