उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में सहायक अध्यापक पद से हटाए गए एक शिक्षामित्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक पद से हटाये जाने के बाद से ही शिक्षा मित्र मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. इस दौरान शिक्षामित्र द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किये जाने की सुचना पर जनपद के सैकड़ों शिक्षामित्र मृतक शिक्षामित्र के घर पहुंचे हैं.

मानसिक रूप से परेशान चल रहा था शिक्षामित्र-

  • सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को दिए अपने फैसले में शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था.
  • कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही शिक्षामित्रों द्वारा सूबे भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • बता दें कि कोर्ट के इस फैसले के बाद जहाँ कुछ शिक्षामित्रों की सदमे से मौत हो गई थी.
  • वहीँ कई शिक्षामित्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले भी सामने आये थे.
  • इसी क्रम में आज हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित नगला महारी में भी एक शिक्षामित्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

प्राथमिक विद्यालय नगला बरी में तैनात था सत्यप्रकाश-

  • बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र सत्यप्रकाश कोतवाली हसायन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला बरी में शिक्षा मित्र से समायोजन होने के बाद सहायक अध्यापक पर तैनात था.
  • मगर 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त कर दिया था.
  • जिसके बाद सभी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद से हटा दिया गया था.
  • इसी क्रम में सत्यप्रकाश को भी सहायक अध्यापक पद से हटाया गया था.
  • सहायक अध्यापक पद से हटाए जाने से सत्यप्रकाश मानसिक रूप से परेशान था.
  • इसी के चलते सत्यप्रकाश ने आज अपने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
  • बताया जा राह है कि सत्यप्रकाश ने सुबह 4 बजे के करीब आत्महत्या की थी.
  • सूचना मिलते ही सैकड़ों शिक्षामित्र मृतक शिक्षामित्र के घर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अन्दर मिली सुरंग
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें