देश मे फैली वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए किया गया हवन

 

कोरोना के खात्मे को लेकर किया हवन
देश मे फैली वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए किया गया हवन
सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए किया हवन
शक्ति की आराधना करते हुए दुर्गा पूजा कर किया हवन
हरपालपुर विकास खण्ड के कठेठा गांव में किया गया हवन
हवन के बाद कराया गया कन्या भोज भी

Amidst the rising cases of coronavirus in India, people performed a “Samuhik-Havan”(Group Havan) chanting mantras for divine protection from COVID-19.

वैश्विक महामारी को देखते हुए इसके समापन के लिए हरदोई के हरपालपुर में हवन किया गया।यहां हवन समापन के बाद कन्या भोज भी कराया गया।

पूरे देश में फैली कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए विकासखंड हरपालपुर के कठेठा गांव के कुछ ग्राम वासियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शक्ति की उपासना की।यहां मां दुर्गा की आराधना करते हुए यज्ञ किया गया।कठेठा गांव निवासी बैरिस्टर सिंह ने अपने गांव में गांव के ही कुछ लोगों के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हुए यज्ञ प्रारंभ किया।यहां वैश्विक महामारी कोरोना के समापन के लिए पूर्णाहुति दी गयी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें