अपने साथियों का बदला तो ले लिया, लेकिन देश की आन,

बान और शान के लिए खुद हो गया कुर्बान

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बासा टीकरी गांव के लाल अजय कुमार पुलवामा में रविवार रात आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनकी शहादत पर मेरठ के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। गम में डूबे शहीद के गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। पुलवामा का आतंकी हमला, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। उस खूनी मंजर को देखकर हर किसी की आंखें भर आईं। हर दिल में बदले की आग धधक रही है। ऐसे में मेरठ के जाबांज अजय कुमार को साथियों की मौत का बदला लेने का मौका मिला। अजय उस ऑपरेशन का हिस्सा बने, जो पुलवामा अटैक की प्लानिंग करने वाले आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए चलाया गया।

  • अजय ने अपने साथियों का बदला तो ले लिया,
  • लेकिन देश की आन, बान और शान के लिए खुद को कुर्बान भी कर दिया।
  • मेरठ का लाल जब रात को तिरंगे में लिपटकर क्रांतिधरा पर वापस लौटा तो हर किसी की आंखें नम थीं।
अजय अभी तक 12 से ज्यादा ऑपरेशन में हो चुके है शामिल

अजय के दोस्त अनिल ने ये भी खुलासा किया कि अजय अभी तक 12 से ज्यादा ऑपरेशन में शामिल रहे थे। बताया कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ कि अजय और उनकी टीम को घेर लिया गया था। इसके बावजूद हर बार आतंकियों को मुंह की खानी पड़ी, लेकिन इस बार आतंकियों की गोली अजय का सीना चीर गई।आतंकियों से लोहा लेते हुए अजय देश के लिए शहीद हो गए। शहादत की खबर सबसे पहले सुबह चार बजे जम्मू यूनिट से अजय के बचपन के दोस्त फौजी अनिल को फोन पर दी गई।

  • अनिल को बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान अजय शहीद हो गए।
  • इसके बाद सुबह करीब आठ बजे तक अनिल इस असमंजस में रहे कि परिवार को ये कैसे बताया जाए।
  • इसके बाद करीब नौ बजे तक परिवार को ये खबर मिली कि अजय अब कभी नहीं लौटेगा।
तिरंगे में लिपट क्र आया देश का वीर जवान

अजय की पत्नी डिंपल तो यकीन ही नहीं कर पा रहीं थीं कि सात जन्म तक साथ रहने का वादा करने वाला उसका सुहाग साथ छोड़कर जा चुका है। दिनभर परिवार के लोगों की आंखें अजय के इंतजार में जैसे पथरा गई थी। रात करीब 10.30 बजे मेरठ का सपूत तिरंगे में लिपटकर क्रांतिधरा पर लाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला रात को ही शहीद के पार्थिव शरीर को मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें