उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद लगातार सूबे में मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने चिकित्सालयों में उच्चीकरण के कार्यों की समीक्षा की थी, समीक्षा के बाद कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मीडिया से मुखातिब हुए थे, जिस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार के ब्लू प्रिंट की बात की, जिसमें उन्होंने आने वाले समय में प्रदेश में मिलने वाली सवास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी दी।

51 चिकित्सालयों को अपग्रेड कर दिया जायेगा:

  • बुधवार को योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राजधानी लखनऊ के चिकित्सालयों में उच्चीकरण के कार्यों की समीक्षा की थी।
  • समीक्षा के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मीडिया से भी मुखातिब हुए थे।
  • जिसमें उन्होंने बताया कि, 51 चिकित्सालयों को अपग्रेड कर दिया जायेगा नया स्वरूप
  • मरीज साफ-सुथरे और सुरक्षित वातावरण में करा सकेंगे इलाज,
  • मन पंसद चिकित्सक से इलाज करा सकेंगे मरीज
  • गौरतलब है कि, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को 51 चिकित्सालयों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें