उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही अपने घोषणा पत्र के वादों में शामिल अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश जारी किया था। सोमवार 27 मार्च को सूबे की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई की कार्य प्रणाली को स्पष्ट किया।
अवैध बूचड़खानों पर ही हो कार्रवाई:
- यूपी की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
- जिसके बाद इस मामले को लेकर काफी हो-हल्ला मचाया गया था।
- इसी क्रम में कैबिनेट स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस आदेश की कार्य प्रणाली को स्पष्ट किया है।
- उन्होंने बताया कि, सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करें।
- कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, सूबे के सभी वैध बूचड़खाने मानकों के आधार पर काम करें।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी मानकों के आधार पर काम करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न होने की बात कही थी।
अधिकारी अतिउत्साह से बचें:
- स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, अधिकारी कार्रवाई करते समय अतिउत्साह से बचें।
- साथ ही उन्होंने अपने प्रतिनिधियों से कानून का पालन करने की बात भी कही।
- उन्होंने आगे कहा कि, सोशल मीडिया पर गलत खबरें न प्रसारित करें।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, पुरानी घटनाओं को नया चलाकर दिखाया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Health Minister
#health minister siddharthnath singh
#health minister siddharthnath singh statement over illegal slaughter house
#illegal slaughter house
#siddharthnath singh
#siddharthnath singh statement
#siddharthnath singh statement over illegal slaughter house
#अवैध बूचड़खानों
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी
#घोषणा पत्र के वादों
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#लखनऊ
#सभी वैध बूचड़खाने मानकों के आधार पर काम करें
#सिद्धार्थनाथ सिंह
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार