राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी (heat stroke) में डायरिया और पेट संबंधित बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है। जिस वजह से बलरामपुर, सिविल और लोहिया अस्पताल ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक डायरिया के मरीजों से पटा हुआ है। संक्रमण बीमारियों के चलते मरीजों को लेकर लोग भटक रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल हैं।

ये भी पढ़ें- ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप-डीसीएम, 12 घायल!

संक्रामक रोगों को गर्मी ने दी दस्तक

  • भीषण गर्मी ने संक्रामक रोगों को दस्तक दे दी है।
  • हालात यह है बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर जनरल वार्ड और बाल रोग में भी सबसे ज्यादा डायरिया के मरीज हैं।
  • बाल रोग विभाग में 90 फीसद बच्चे डायरिया उल्टी-दस्त के भर्ती हैं।

Civil Hospital

ये भी पढ़ें- एसएसपी ने क्राइम ब्रांच भंग करने का दिया अल्टीमेटम!

  • वहीं, सिविल का डायरिया वार्ड भी फुल है, लोहिया अस्पताल में भी इमरजेंसी और बाल रोग विभाग में भी 70-80 मरीज डायरिया के हैं।
  • बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग विभाग में सरोजनीनगर निवासी चार माह की कृष्णा, सआदतगंज निवासी दो माह का फैजान, नौ माह की निशात गंज निवासी श्वेता भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पति ने पत्नी पर किया कातिलाना हमला!

  • डेढ साल की माडल हाउस निवासी रिमशा, डालीगंज निवासी नौ माह का हुमांयू, रिंग रोड निवासी सात माह की अलशिफा, कैंपबैल रोड निवासी नौ माह की तयैबा भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार के निशाने पर भूमाफिया, लगेगा गैंगस्टर!

Civil Hospital

  • गोंडा निवासी तीन साल का अयान, मुफ्तीगंज निवासी आठ माह की रिसा, बाराबंकी निवासी तीन माह का अंश, अमीनाबाद निवासी ढाई माह का शियाना, दुबग्गा निवासी छह माह का समय प्रताप आदि भर्ती हैं।
  • गर्मी लगातार बढ़ने के कारण दिनोदिन इस आकड़े के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • बलरामपुर, सिविल और लोहिया में (heat stroke) भर्ती हो रहे डायरिया के मरीज, भीषण गर्मी में डायरिया और पेट संबंधित बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है।

ये भी पढ़ें- FI अस्पताल में युवक को बनाया बंधक, मांगे 20 लाख रूपये!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें