उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में राजघाट पुल पर मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है। यहां जय गुरुदेव के भक्त समागम के लिए जमा थे और राजघाट पुल पर भीड़ के कारण ये हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक अब तक मरने वालों में 20 महिलाएं 4 पुरुष हैं। जबकि दर्जनों को लोग इस घटना में घायल हो गये हैं। जब भगदड़ मची उस वक्त डुमरिया स्थित जयगुरुदेव आश्रम में समागम के लिए जा रहे लोगों को रोककर पुल के टूटने की अफवाह फैलाई गई थी।

  • हादसे के बाद वाराणसी प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
  • जनसुविधा केंद्र का हेल्पलाइन नम्बर 0542-2508464 है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है।
  • शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था।
  • इससे वहां ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया।
  • इस बीच अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई।
  • मुख्यमंत्री ने मृतक परिवारों को मुआवजे की राशि बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दी है।
  • इसके साथ ही जिले के अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं।
  • मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने जिले के डीएम और एसएसपी से घटना की पूरी जानकारी मांगी है।
  • मुख्य सचिव ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं।

ये रही हादसे की बड़ी वजहः

  • समागम को लेकर जिला प्रशासन ने कोई ब्रीफिंग और रिहर्सल नहीं की थी।
  • समागम में इतनी बड़ी भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया था।
  • इस दौरान सेक्टर बंदी और सेक्टर मजिस्ट्रेट तक नहीं लगे थे।
  • समागम स्थल पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं थी ना ही ट्रैफिक को वन-वे किया गया।
  • पुल को वन-वे करने के लिए सिपरेटर भी नहीं था।
  • आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएम समेंत अधिकारियों में कोई समन्वय नहीं था।

[ultimate_gallery id=”23800″]

सीएम,पीएम ने दी मददः

  • यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने हादसे में मृतकों के परिवार के लोगों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
  • वही,वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए यूपी सरकार ने 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्याः

  • हादसा वाराणसी और चंदौली को जोड़ने वाले राजघाट पुल पर हुआ।
  • इस कार्यक्रम में शिरकत करने हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे।
  • दुखद बात है कि इस हादसे को रोकने के लिए कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था।
  • हादसे के बाद से राजघाट पुल पर भीषण जाम लगा हुआ है।
  • इस बीच वाराणसी और चंदौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
  • वाराणसी और चंदौली पुलिस एक-दूसरे को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहें हैं।
  • बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें