भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से आतंकी संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ओद इंडिया) के 80 सदस्य बड़ा पलटवार कर सकते हैं, जिसका अंदेशा सुरक्षा एजेंसियों लगाया है।

ख़ुफ़िया एजेंसी सतर्क, यूपी सहित 8 राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर:

  • ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक, देश में मौजूद आतंकी संगठन सिमी के करीब 80 सदस्य यूपी समेत पूरे देश में कोई बड़ा पलटवार कर सकते हैं।
  • इसका अंदेशा ख़ुफ़िया एजेंसियों ने लगाया है, जिसके चलते यूपी समेत देश के 8 राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
  • सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह पलटवार सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रतिक्रिया स्वरुप हो सकता है।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाए आतंकी:

  • भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को शत-प्रतिशत सफलता से अंजाम देने के बाद आतंकियों की बौखलाहट बढ़ गयी है।
  • जिसका सबसे ताजा उदाहरण बारामुला में आतंकी हमला है, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था।
  • जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उत्तर प्रदेश के इंटेलीजेंस को सतर्क कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश से गायब हैं सिमी के 80 आतंकी:

  • सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा खतरा उत्तर प्रदेश से गायब सिमी के आतंकवादियों से है।
  • अलर्ट के बाद इन आतंकियों की तलाश शुरू हो गयी है।
  • गौरतलब है कि, आतंकी बौखलाहट में बदले की भावना से लगातार हमले कर रहे हैं।
  • बारामुला का अटैक भी बदले की भावना से ओत-प्रोत था, ऐसे में सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं।
  • आईबी के मुताबिक, सिमी के जो आतंकवादी इतने दिनों से गुमनाम हैं, वो इस समय सबसे बड़ा खतरा हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें