देश भर में आज मुलिस्म समुदाय के लोगों द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से जुमा-तुल-विदा की नमाज़ अदा की गई. जिसके बाद अब 26 जून को देश भर में ईद ता त्यौहार मनाया जायेगा. इस दौरान त्यौहार को देखते हुए मिले आतंकी इनपुट के बाद मेरठ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ड्रोन कैमरो की नज़र में ईद तक कैद रहेगा मेरठ-
- यूपी के मेरठ में आतंकी इनपुट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- इस दौरान मेरठ एडीजी जोन आनंद कुमार ने बताया कि अलविदा जुमे पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए हैं.
- इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी फोर्स के साथ नौ कंपनी अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिया गए है.
- साथ ही बॉर्डर के जनपदों में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
- बता दें कि आज अलविदा नमाज को देखते हुए एडीजी आनंद कुमार ने कई मस्जिदों का दौरा कर सुरक्षा का जाएजा लिया.
- इसके साथ ही कई सुरक्षा प्वाइंटों की भी जांच की गई थी.
- जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमे की नमाज़ मुकम्मल हुई.
- बार दें कि मस्जिदों के आसपास पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हैं.
- इस दौरान सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो की नज़र में ईद तक कैद रहेगा मेरठ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....