आतंकी गतिवधियों के चलते उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, गौरतलब है कि, ढाका में हमला और हैदराबाद में आईएसआईएस संदिग्धों की गिरफ़्तारी के कारण सूबे को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

कानपुर में कार में मिले 2000 पीस डेटोनेटर बरामद:

  • ढाका में आतंकी हमले के बाद और हैदराबाद से आईएसआईएस के संदिग्धों के बाद सूबे में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
  • आईएसआईएस ने ढाका हमले के बाद भारत की ओर रुख करने की चेतावनी दी थी।
  • इसी क्रम में सूबे के कानपुर शहर से बाहर एक कार की डिक्की में से तीन बोरों में 2000 पीस डेटोनेटर मिले थे।
  • जिसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गयी है।
  • साथ ही इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
  • यह घटना इसलिए भी संदेहास्पद है क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 15 जुलाई को कानपुर का दौरा प्रस्तावित था।

इन पर रहेगी नजर:

  • यूपी में हाई अलर्ट के बाद एटीएस और एसटीएफ सूबे में सर्किट बोर्ड बेचने वाले हर छोटे-बड़े व्यापारी पर नजर रखेगी।
  • साथ ही व्यापरियों को भी निर्देश जारी किये गए हैं कि, वो हर छोटी-बड़ी खरीद की जानकारी पुलिस को देंगे।
  • डीजीपी मुख्यालय से जारी अलर्ट में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड की बिक्री और विस्फोटक पदार्थों की तस्करी पर नजर की बात कही गयी है।

स्कूलों को भी जारी किया गया अलर्ट:

  • सूबे के एक प्रतिष्ठित स्कूल को भी आतंकवादियों की धमकी मिली थी, जिसके बाद सूबे के स्कूलों को भी इस सन्दर्भ में अलर्ट जारी किया गया है।
  • जिसके सन्दर्भ में लखनऊ, कानपूर, बनारस, इलाहाबाद और मथुरा जैसी बड़ी सिटीज में स्कूलों और बड़े सार्वजनिक स्थलों पर अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।
  • गौरतलब है कि, ढाका में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन ने ही लखनऊ में हमले की धमकी दी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें