उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में एसटीएफ द्वारा पेट्रोल पंप (petrol theft case) पर छापे मारी की गई थी. जिसके बाद कई मशीनों में चिप लगा कर तेल चोरी करने के मामला सामने आया था. जिसके बाद कई पेट्रोल पंप सीज किया गया था. पेट्रोल पंप पर घटतौली के इस मामले को लेकर शख्त हुई हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से पूछा था की जांच और कारवाई दो प्रकार की क्यों हो रही है.

कोर्ट ने सरकार से किया था सवाल

  • पेट्रोल पंप पर घटतौली मामले में सख्त हुई हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार से सवाल किया.
  • हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा की जांच और कारवाई दो प्रकार की क्यों हो रही है.
  • कोर्ट ने सरकार से पूछा की कहीं रिपोर्ट दर्ज और कहीं कार्रवाई नही की गई.
  • साथ ही कोर्ट ने ये भी पूछा की अपराध होने के बाद अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

दर्ज होगी ‘चोर’ पेट्रोल पम्प मालिकों के खिलाफ FIR:

  • हाई कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद अब पेट्रोल पम्प मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज होगी.
  • बांट-माप विभाग के निरीक्षकों और अधिकारियों की भी रिपोर्ट भेजने के साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
  • सभी डीएम लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए सरकार और तेल कंपनियों को रिपोर्ट भेजेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें