उत्तर प्रदेश में व्यापक पैमाने पर चल रहे अवैध खनन के चलते इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई को निर्देश दिया है कि, सिर्फ जांच न करें, प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

जानें कोर्ट ने क्यों दिया ये आदेश?:

  • यूपी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को अवैध खनन के मामले में जांच के साथ कानूनी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं।
  • कोर्ट ने यह आदेश सीबीआई के वकील द्वारा जांच के संदर्भ में आगे क्या करने के सवाल पर दिया।
  • सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि, सीबीआई मामले की जांच तो कर रही है।
  • लेकिन, आगे क्या करना है इस पर कोर्ट के आदेश स्पष्ट नहीं हैं।
  • जिस पर कोर्ट ने कहा कि, अवैध खनन के मामले में जांच के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाये।

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने रद्द की केजरीवाल सरकार के 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति

5 जिलों को चुनकर उन पर कानूनी कार्रवाई:

  • मामले की सुनवाई जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने की।
  • कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि, पूरे प्रदेश में अविअध खनन की जांच करें।
  • इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को स्वतंत्र जांच का अधिकारी भी दे दिया है।
  • कोर्ट ने यह आदेश अमर सिंह और दर्जनों अन्य की याचिकाओं पर सीबीआई पर दिया।
  • इस आदेश के बाद सीबीआई को आगे की जांच के लिए कोर्ट के आदेशों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें