सूबे की राजधानी लखनऊ में 3 लोगों को सीआरपीएफ कमान्डेंट के घर से 27 लाख रुपये की चोरी के मामले गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपियों में 2 लड़कियां हैं, जिन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।

High Profile

क्या है पूरा मामला:

  • सूबे की राजधानी लखनऊ में सीआरपीएफ कमान्डेंट के घर से करीब 27 लाख की चोरी का मामला सामने आया है।
  • कमान्डेंट रमेश कुमार झारखण्ड में पोस्टेड हैं, बीती 20 जून को रमेश ने अपने एक परिचित को झारखण्ड से लखनऊ अपने आवास पर कुछ काम से भेजा था।
  • गोमतीनगर के वास्तुखंड स्थित इलाके में जब रमेश कुमार का परिचित उनके घर पहुंचा तो अन्दर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
  • जिसके बाद रमेश के ससुर ने घर में चोरी पुष्टि की और पुलिस में सूचना दी।
  • पुलिस ने पूछताछ के दौरान सेकंड फ्लोर पर रहने वाली दो लड़कियों पर शक हुआ, सख्ती से पता करने पर दोनों लड़कियों ने चोरी की बात कबूल कर ली।
  • गौरतलब है कि, रमेश का मकान 3 मंजिला है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर और सेकंड फ्लोर किराये पर उठा है, जबकि थर्ड फ्लोर रमेश ने अपने लिए रखा है।
  • हाल ही एक जमीन को बेचकर करीब को बेचकर करीब 27 लाख कैश मिला था।

हाई प्रोफाइल चोर लड़कियां:

  • गोमतीनगर के वास्तु खण्ड में जिन लड़कियों ने चोरी की है, वो काफी हाई प्रोफाइल हैं।
  • पहली लड़की मीनाक्षी पन्त, लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा हैं।
  • मीनाक्षी छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और मीनाक्षी के पिता एचसीसीएल में अकाउंटेंट हैं।
  • वहीँ दूसरी लड़की अंशिका ठाकुर सेठ विशंबरनाथ कॉलेज की बीबीए की छात्रा हैं। उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है और भाई हरदोई में जिले में ग्राम प्रधान है।
  • वहीँ एक अन्य आरोपी छात्र श्रीधर, बाबू बनारसीदास कॉलेज में बीडीएस थर्ड इयर का छात्र है और उसके पिता केकेसी से रिटायर्ड लेक्चरर हैं।
  • एक अन्य आरोपी शांतनु फरार है जो एमबीए का छात्र है और मुंशी पुलिया इलाके में रहता है।

पहले भी कर चुकी हैं चोरी:

  • पकड़े गए तीनों आरोपियों में श्रीधर ने पुलिस को बताया कि, अंशिका और मीनाक्षी पहले भी कई बार चोरी कर चुकी हैं।
  • मीनाक्षी और श्रीधर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड भी हैं।
  • चोरी किये गए पैसों किसी ने महँगी गाड़ी खरीदी तो किसी ने मोबाइल, यहाँ तक कि, मीनाक्षी तो मुंबई जा कर फोटोशूट भी करवा चुकी हैं।
  • पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 लाख नगद, दो बाइक, दो स्कूटी समेत चोरी का सामान भी बरामद किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें