Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बोर्ड परीक्षाओं में लिखे छात्रों ने ऐसे जवाब, जिसने अध्यापकों को किया हसी से लोटपोट

board exams

बिहार के आरा जिले में एक सप्‍ताह पहले सम्‍पन्‍न हुई आठंवी की बोर्ड परीक्षाओं की कापी चैक करने के दौरान अध्‍यापकों को ऐसे ऐसे जवाब कापी में लिखे हुए मिल रहें है जिसे पढ़कर वो भी अपने आपको हंसने से नहीं रोक पा रहे।board exams

परीक्षाओं में सम्‍मलित होने वाले छात्रों से जब पूछा गया कि दीवानी मामले क्‍या होते है तो उन्‍होंने इस सवाल के जवाब देते हुए जो लिखा उसे पढ़कर किसी भी पढ़े लिखे इन्‍सान का सर घूम सकता है। एक छात्र ने दीवानी मामले का कुछ इस तरह से परिभाषित किया कि जब एक लड़की एक लड़के को चाहने लगती है। लड़की की चाहत को देखकर अगर लड़का भी उसे उतना ही चाहने लगे कि उसकी  याद में अपने सारे कामों को भूल जाये तो ऐसे मामले दीवानी मामले कहलाते हैं।

एक अन्‍य छात्र ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि जब कोई लड़का अपने सारे काम भूलकर किसी  के प्‍यार में पड़ जाता है तो ऐसे मामले ही दीवानी मामले कहलाये जाते हैं। इस छात्र ने आगे लिखा है कि दीवानी मामलो में किसी को नही पड़ना चाहिए क्‍योकि इन मामलो में पड़ने की वजह से समय की बर्बादी होती है। यह एक कानूनन अपराध है।

इन कापियों को जाचनें वाले अध्‍यापकों को कापियों के अन्‍दर 100 और 500 के नोट भी रखे मिल रहे हैं। कुछ छात्रों ने तो अपनी दुखभरी कहानियां भी लिखते हुए पास ना होने पर आत्‍महत्‍या करने जैसी बात भी लिखी है। इसके अलावा जांच को आई इन कापियों में हनुमान चालिसा और गायत्री मंत्र जैसे धार्मिक मंत्र भी लिखे हुए मिल रहे हैं।

Related posts

आखिर अखिलेश का काम गुजरात जाकर बोला!

Kamal Tiwari
7 years ago

दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग

UP ORG Desk
6 years ago

अक्षय कुमार को देख UP वाले सीखेंगे सफाई करना!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version