• उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में हिंदी पखवाड़े पर साहित्य महारथी स्वर्गीय उन्मत्त जी द्वारा स्थापित कविकुल संस्था का एक कार्यक्रम रामानुज आश्रम में पंडित राम सेवक त्रिपाठी लोकतंत्र रक्षक सेनानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
  • कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी सिनेमा जगत के महान चरित्र अभिनेता प्रतापगढ़ के गौरव अनुपम श्याम ओझा उर्फ” सज्जन सिंह” ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करने के पश्चात कहा हिंदी इस राष्ट्र की प्राण है।
  • देश विदेश जहां भी मैं गया हमें हिंदी बोलने वालों से बड़ा ही सम्मान मिला।
  • ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास द्वारा अनुपम श्याम जी एवं कविवर भानु प्रताप त्रिपाठी मराल को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके पंडित सूर्य बली पांडे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान से विभूषित किया गया।
  • कार्यक्रम में मुख्य रूप से परशुराम उपाध्याय, डॉ शक्ति कुमार पांडे, डॉ श्याम शंकर शुक्ल “श्याम” डॉ सौरभ पांडे, डॉ रत्नाकर, प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनूप, सत्येंद्रनाथ मृदुल, राजेश मिश्रा, वयोम जी, शेष नारायण दुबे राही, उज्जड़ जौनपुरी, अमरनाथ बेजोड़, मुकेश ओझा एडवोकेट सहित अनेकों कवियों ने एवं साहित्यकारों ने अपनी रचना और विचार प्रस्तुत किया।
  • कार्यक्रम का संचालन प्रमोद प्रियदर्शी ने किया।

इनपुट- संवाददाता अवनीश कुमार मिश्रा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें