Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हिंदू महासभा ने AMU को बताया राष्ट्रद्रोहियों का अड्डा

hindu mahasabha

एएमयू में पीएचडी के छात्र मन्नान वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने से एएमयू का विरोध शुरू हो गया है. अखिल भारत हिन्दू महासभा व ABVP ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला और जमकर नारे लगाये. थाना गाँधीपार्क इलाके के एटा चुंगी चौराहा और डीएस कॉलेज पर फूंका पुतला और प्रदर्शकारियों ने सर सैय्यद अहमद खां को देश का गद्दार तक कह डाला.

AMU को बंद करने की उठी मांग

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी के छात्र मन्नान वानी के आतंकी संगठन में शामिल हो जाने के बाद एएमयू का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. आज अखिल भारत हिंदू महासभा और एबीवीपी ने प्रदर्शन करते हुए एएमयू और सर सैयद अहमद खान का पुतला फूंका. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा एएमयू में आतंकी का मिलना एक आम बात हो गई है. हिंदू महासभा हमेशा से यह कहता आ रहा है कि यह विश्वविद्यालय आतंक एवं राष्ट्रद्रोहियों की पाठशाला बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन एवं खुफिया तंत्र गंभीरता से नहीं ले रहा था. परिणामवाद सबके सामने है.

AMU को बताया राष्ट्रद्रोहियों का अड्डा

वास्तविकता यह है कि यदि यहां से निकले सभी मेधावी पश्चिमी छात्रों पर सर्वे किया जाए, तो जहां भी होंगे आतंक को सहयोग कर रहे होंगे. अतः हिंदू महासभा मांग करती है कि देश के रक्षा मंत्रालय में एवं गृह मंत्रालय में अगर वह तैनात हो तो जांच जरुर की जाए. सर सैयद अहमद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सर सैयद अहमद खान देश के गद्दार है. यह वही विवि है जहां सिमी की स्थापना हुई थी.इसे बंद कर ताला डाल देना चाहिए.

एएमयू से पीएचडी कर रहे मन्‍नन वानी से उसके परिवार का संपर्क टूट गया था. फेसबुक और व्‍हॉट्सएप पर उसके हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने का मैसेज आया. इस खुलासे ने देश में फिर से कश्मीर और वहां के युवाओं को लेकर छिड़ी बहस को आगे बढ़ाने का काम किया है. 

Related posts

बलियाः बिजली की चपेट में आने से दूल्हे के भाई की मौत

Bharat Sharma
6 years ago

लविवि विवाद के बाद आज खुलेगा विश्वविद्यालय, लूटा कार्य बहिष्कार पर अड़ा

Shivani Awasthi
6 years ago

Unnao – ट्रक चालक को झपकी आने से एक्सप्रेसवे पर सरसों का तेल भरा टैंकर पलट गया। Watch Video

Desk
3 years ago
Exit mobile version