Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लक्ष्मी टॉकीज पर हिंदू संगठनों ने पद्मावती फिल्म का किया विरोध

प्रदेश के हाथरस जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब हिंदु संघटनों ने जिले के लक्ष्मी टॉकीज में हमला बोल दिया। इस दौरान हिंदु संघटनों ने टॉकिज के बाहर लगे संजय लील भंसाली फिल्म के पोस्टर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने पोस्टर में लगे आग को बुझाया और वहां पर गये सभी प्रर्दशनकारियों को पुलिस टीम ने  खदेडा।

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है  ताजा मामला हाथरस जिले का है जहां जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया पुलिस टीम और एलआईओ की मौजूदगी में हिंदु संघटनों ने लक्ष्मी टॉकीज में हमला बोल दिया। इस दौरान हिदु संघटनो ने टॉकिज के बाहर लगे पोस्टर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस  टीम और प्रर्दशनकारियों में झड़प भी हुई है। लेकिन बाद पुलिस टीम ने प्रर्दशनकारियों को वहां से खदेड़ दिया।

आगे पढ़ें किस जिले में करणी सेना हुई फेल

लखनऊ पुलिस के सामने करणी सेना हुई फेल

फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। फिल्म रिलीज के पहले पूरे देश से हिंसा की खबरें प्रकाश सामने आ रही हैं. इनमें तोड़फोड़ और आगजनी की भी घटनाएं हो रही हैं. सिनेमा घरों में करणी सेना  तोड़ फोड़ नचा रही है और उस दौरान कई जगह करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आत्मदाह की भी कोशिश की है,

लेकिन प्रदेश की योगी पुलिस के सामने करणी सेना की एक नहीं चली है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सारे सिनेमाघरों में फिल्म पद्मावती रिलीज की गयी. इस दौरान प्रदेश पुलिस की हर सिनेमा घरों पर मुस्तैदी देखने को मिली. पुलिस मुस्तैदी के बीच लखनऊ के दर्शकों ने फिल्म पद्मावत का आंनद उठाया.

ये भी पढ़ें : वीडियो: दो बहनों को थाने में छेड़ते हुए पुलिसकर्मी की करतूत कैमरे में कैद!

दो महीने से चल रहे भारी विरोध के बीच आज पद्मावत रिलीज़ हो गयी है। इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज़ तक विवादों का साथ रहा। आलम ये रहा कि फिल्म चारों तरफ से विवादों में घिर चुकी थी।

इस फिल्म को रिलीज कराना हर प्रदेश के लिए चुनौती मानी जा रही थी। लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी पैनी नजर उन उपद्रवियों पर रखते हुए जो हिंसा करने की फिराक में थे। उनके मंसूबो को ध्वस्त कर दिया, और पुलिस ने हर सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी से शांति पूर्वक फिल्म रिलीज होने में अपना योगदान दिया.

आपको बता दें कि फिल्म के विरोध को लेकर संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन  काटने वाले को 5 करोड़ रु इनाम देने की घोषणा भी की गई थी वही, करणी सेना की तरफ से लगातार विरोध प्रर्दशन किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें : गाय, गंगा औऱ टीवी पर आकर सिमट गया सत्ता का संग्राम!

चौतरफा विरोध में करणी सेना ने देश के कई हिस्सों में करोड़ों की सम्पत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया था। पूर्व से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर तरफ विरोध हो रहा था।

राजधानी पुलिस ने फिल्म कर कामयाबी की मिशाल पेश की है। राज्य के शहर लखनऊ में बिना किसी हिंसा के फिल्म को शांति पूर्वक रिलीज कराने में लखनऊ पुलिस का बड़ा हाथ रहा है।

Related posts

सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर, मिली अंतरिम जमानत

Shashank
6 years ago

कालाधन: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद

Kamal Tiwari
7 years ago

शहर से बाहर झाड़ियों के बीच मिला अज्ञात युवक का अधजला शव

Short News
6 years ago
Exit mobile version