राजधानी के गोमतीनगर इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर पति ने अपनी पत्नी पर छेनी से हमला (killing attack) कर दिया। असफल हुआ तो स्टील के गिलास से पत्नी का चेहरा रगड़ कर खराब कर दिया। परिजनों ने शोर शराबा सुना तो आरोपी को पकड़ लिया और कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- FI अस्पताल में युवक को बनाया बंधक, मांगे 20 लाख रूपये!

क्या है पूरा मामला

  • मूलरूप से सिद्धार्थ नगर निवासी रंजीता पाल ने बताया कि 2015 में उसकी शादी गोरखपुर के रहने वाले प्रदीप सिंह से हुई थी।
  • दोपहर प्रदीप रंजीता के पास उसके घर गया हुआ था।
  • घर पर रंजीता के चाचा आरके व उनके दो दोस्त मौजूद थे।
  • प्रदीप के आने के बाद चाचा आरके व उनके दोस्त अलग कमरे में चले गए और रंजीता व प्रदीप बात कारने लगे।
  • मामूली विवाद में बहस हुई और प्रदीप ने जेब से छेनी निकालकर रंजीता की गर्दन पर घोपनी चाही लेकिन रंजीता के विरोध से वह असफल हो गया।
  • बौखलाए प्रदीप ने पास में रखे स्टील के गिलास को उसके चेहरे पर रगड़ दिया।
  • थानाध्यक्ष गोमतीनगर अजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- एसएसपी ने क्राइम ब्रांच भंग करने का दिया अल्टीमेटम!

पीसीएस की तैयारी कर रही है रंजीता

  • रंजीता ने बताया कि वह पीसीएस की तैयारी कर रही है। 2015 में गोरखपुर में एक हत्या हुई थी जिसमे प्रदीप का भी नाम था।
  • हत्या की वारदात के बाद प्रदीप वहां से अंडर ग्राउंड हो गया तो रंजीता गोमतीनगर में आकर चाचा के मकान में रहने लगी।
  • प्रदीप अक्सर वहां आता जाता रहता था।
  • रंजीता ने बताया कि प्रदीप के एक अन्य औरत के साथ नाजायज संबंधों के चलते वह कई बार तलाक के लिए कह चुकी थी लेकिन प्रदीप उसे तलाक नहीं दे रहा था।

ये भी पढ़ें- तेंदुए ने किया डॉयल 100 के एक पुलिसकर्मी पर हमला!

थाने में दीवान को भी जड़ा थप्पड़

  • हत्या के मामले में वांछित व हिस्ट्रीशीटर प्रदीप की गुंडई थाने पर भी देखने को मिली।
  • थाने लाया गया प्रदीप कंपाउंड में घूम घूम कर बात कर रह था तो एक दीवान ने उसे टोक दिया।
  • दबंग प्रदीप को दीवान की यह बात नागवार गुजरी और आग बबूला हुए प्रदीप ने दीवान को भी थाने के अंदर ही थप्पड़ जड़ दिया।
  • इसके बाद पुलिसकर्मियों ने (killing attack) उसको हिरासत में लिया और जमकर मरम्मत की।

ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें