खादी ग्राम उद्योग का कैलेंडर जारी होने के साथ ही विवादों में घिर गया था. क्यों कि इस बार इस पर महात्मा गाँधी के जगह पीएम मोदी चरखा चलते दिखाई दिए था. इसकी के बाद हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज के बयान के बाद ये विवाद और भी बढ़ गया था.हालांकि विज ने अपना बयान बाद में वापस ले लिया था. इस के बाद अब मेरठ में फिर से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा की तरफ से विवादित बयान दिया गया है.जिसमे पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि ‘यह 70 साल में पहली बार भारत सरकार ने भारत का कलंक को धोया है.’

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने दिया विवादित बयान

  • हिंदू महासभा अपने बयानों के चलते हमेशा कुछ न कुछ विवादों में घिरती रही है.
  • वही मेरठ में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘यह 70 साल में पहली बार भारत सरकार ने भारत का कलंक को धोया है जिसमे गांधी के चित्र को हटाकर यह शुरुआत की है.’
  • उन्होंने कहा कि 10 लाख व्यक्तियो के हत्यारे का फोटो किसी भी मुद्रा पर या किसी भी देश के प्रतिक चिन्ह पर लगाना एक बहुत बड़ा अपराध है.
  • “नरेंद्र मोदी सरकार ने ढाई 3 साल में यह प्राश्चित शुरू किया है,अभी यह पूर्ण नहीं हुआ है अभी इसमें बहुत सी कमियां हैं.’
  • अशोक शर्मा ने कहा कि “15 अगस्त 1947 को 10 लाख लोगों का कत्ल हुआ मुझे उस से मतलब नहीं कि वह हिंदू थे या मुस्लिम परंतु बटवारे के समय 10 लाख व्यक्तियों का खुले आम कत्ल किया गया.”
  • अशोक शर्मा ने कहा कि उन सभी कत्लो का जिम्मेदार एक मात्र महात्मा गांधी था.
  • “ऐसे व्यक्तियों के फोटो को राष्ट्रीय मुद्रा से हटा देना चाहिए तभी उन लाखों मृतक आत्माओं को शांति मिलेगी.”

ये भी पड़ें :वीडियो: मायावती के जन्मदिन पर छिड़ी लड्डू की लड़ाई !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें