हिंदूओं के त्यौहार होली का जश्न और हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। होली के इस पावन पर्व पर बाजारों में रौनक बढ़ गई है।बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियां बच्चों को अपनी ओर आकर्षित आकर रही हैं। वहीं महिलाएं और बुजुर्ग भी बम्पर खरीददारी कर रहे।
आया रंगों का त्यौहार
- होली का सीजन शुरू होते ही हवाओं में भी रंगों की खुशबू घुल गई है।
- शहर के सरकारी कार्यालयों, प्राइवेट दफ्तरों, स्कूल, कॉलेजों में दो दिन पहले से ही होली का जश्न चल रहा है।
- होली की छुट्टी होने से पहले ही कॉलेजों में बच्चों ने बंपर रंग उड़ाया।
- छात्रों ने अपने साथियों को दौड़ा-दौड़ाकर खूब रंग पोता।
- सड़कों पर वर्तमान समय में रंग बिरंगे चेहरे हर जगह नजर आ जायेंगे।
- बाजारों में कई प्रकार के चाइनीज प्लास्टिक के बाल भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
- वहीं कई तरह के मुखौटे भी बच्चों से लेकर बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
हमारे कैमरे से खींची हुई देखिये मथुरा की होली की भव्य तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”63085″]
गले मिलने का त्यौहार है होली
- बता दें कि होली गले मिलने का त्यौहार है।
- होली के गीत-संगीत पर लोगों के कदम थिरक रहे हैं।
- होली के पर्व पर लोग एक-दूसरे को गले मिलकर अबीर लगाकर खुशी का इजहार करते हैं।
- इस त्यौहार पर सभी एक दूसरे को खूब अबीर, गुलाल और रंग लगाकर होली के गीतों पर भी खूब ठुमके लगाते हैं।
- होली के त्यौहार का अपना एक अलग ही रंग होता है।
- लोग हरे, पीले, लाल, गुलाबी रंगों से पूरे देश में लोगों को सराबोर करते हैं।
- वहीं इस समय हर जगह कई प्रकार के होली गीत भी आप को सुनने को मिल जायेंगे।
- इन गीतों पर लोग ठुमके लगाते भी आप को दिख जायेंगे।
- फिलहाल होली की धूम पूरे देश में है, भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की जीत की ख़ुशी में एक अलग ही अंदाज में केसरिया होली मना रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#auspicious festival of holi
#festival of color Holi
#Hhappy Holi
#holi gifts
#holi ka totka
#holi mantra
#Holi song
#Holi songs
#Holi tricks
#Holi Video
#Holika combustion
#Holika combustion time
#holika dahan ka shubh muhurta
#photos of Holi
#pichakari
#shubh samay
#top 10 holi song
#Top ten holi song
#टॉप टेन होली गीत
#पिचकारी
#मथुरा की होली
#रंगों का त्यौहार
#होलिका दहन
#होलिका दहन का समय
#होली का टोटका
#होली का शुभ मुहूर्त
#होली की तस्वीरें
#होली के गाने
#होली गीत
#होली मंत्र
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.