Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरसाने के श्रीजी मंदिर में खेली गई लड्डुओं की होली

holi-of-laddoos-played-in-shreeji-temple-of-barsane

holi-of-laddoos-played-in-shreeji-temple-of-barsane

बरसाने के श्रीजी मंदिर में खेली गई लड्डुओं की होली

 

मथुरा- बरसाना के प्रमुख श्रीजी मंदिर में बड़े ही धूम-धाम से लड्डू होली खेली गई. बरसाना की लठ्ठमार होली से ठीक एक दिन पहले खेली जाने वाली इस लड्डू होली का बृज में विशेष महत्त्व है. इस दिन नंदगाँव के हुरियारों को न्यौता देकर पंड़ा बरसाना लौटता है,जिसका सभी लड्डू फेंक कर स्वागत करते है.
बृज में लठ्ठमार होली की परम्परा बेहद प्राचीन है और बरसाना को इसका केंद्र माना जाता है, बरसाने की लठ्ठमार होली के विश्वप्रसिद्ध होने की वजह इसका परंपरागत स्वरुप है. बरसाने की हुरियारिनो से होली खेलने के लिये नंदगाँव के हुरियारे आते है और इसके लिये बाकायदा एक दूत न्यौता देने नंदगाँव पहुंचता है जो आज के दिन लौट कर बरसाना आता है. इस दूत को यहाँ पांडा कहा जाता है और जब ये पांडा लौट कर बरसाने के प्रमुख श्रीजी मंदिर में पहुंचता है तो यहाँ मंदिर में सभी गोस्वामी इकठ्ठा होकर उसका स्वागत करते है और बधाई स्वरुप पांडा पर लड्डू फेंकते है उसे गुलाल के साथ तोहफा से लाद दिया जाता है. उसके बाद मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्त भी पांडा के ऊपर लड्डू फेंकते है जिसे हम सभी लड्डू होली के नाम से जानते है. इस होली में शामिल होने के लिये देश के कोने-कोने से भक्त बरसाना पहुँचते है और लड्डू होली का आनंद उठाते है. बरसाना के लाडली मंदिर में खेली गयी लड्डू होली को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े. जिसमें श्रद्धालुओं पर राधारानी मंदिर के सेवायतों द्वारा लड्डू फेंक कर होली की शुरुआत की जाती है उसके बाद श्रद्धालु अपने साथ लाये लड्डुओं को एक दूसरे पर मार कर होली का आनंद लेते हैं और नाचते गाते और गुलाल उड़ाते हैं और पूरी तरह होली के रंग में रंग जाते है और भगवान के साथ होली खेल कर मस्त हो जाते है. इस होली में शामिल होने वाले भक्तों के उत्साह की एक खास वजह यह है कि जो लड्डू खाने के लिये होता है इस दिन उन्हें इससे होली खेलने का मौका मिलता है उसे अपने साथ राधा रानी के प्रसाद के रूप के अपने घरों को भी लेकर जाते है और साथ ही अगले दिन होने वाली लट्ठमार होली को खेलने के लिये तो इनका उत्साह देखते ही बनता है.

Report:- Jay

Related posts

सुल्तानपुर: मस्जिद में फांसी से लटका मिला मौलाना का शव

Shivani Awasthi
6 years ago

ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में एक युवती की मौत कई घायल

Short News
6 years ago

श्रावस्ती: घर के बाहर खेलते समय गायब हुई मासूम बच्ची

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version