[nextpage title=”Sawan Month Start Of Lord Shiva” ]

आज से बाबा भोले नाथ की कृपा बरसने वाला सावन का पवित्र महिना शुरू हो गया है। आज राजधानी लखनऊ के सभी मंदिरों में हर हर बम बम की जयकारे सुनाई दिये। ऐसा माना जाता है कि सावन के इस महीने बाबा भोले नाथ की आराधना करने से मनोकामना जल्दी पूरी होती है। इस बार के सावन के महीने जो सावन के  जो संयोग बन रहें हैं वो काफी अद्भूत हैं।

  • 50 साल बाद बने हैं इस बार के सावन में यह अद्भूत संयोग।
  • रोजगार में तरक्‍की, आय में वृद्धि ज्ञान और उन्नति की संभावनाएं अधिक हैं इस 50 स्सल बाद बने संयोग में।
  • सावन में इस बार चार सोमवार होगें।
  • 25 जुलाई को पहला सोमवार, 01 अगस्त को दूसरा सोमवार, 08 अगस्त को तीसरा सोमवार और 15 अगस्त को चौथा सोमवार पड़ेंगा।
  • ज्योतिषाचार्यों के कथन के अनुसार आज से शुरू हो रहे सावन में ग्रहों के काफी विशेष संयोग बनेगें।
  • अगस्त महीने में 20 से 18 तिथि तक कई ग्रह एक ही स्थान पर रहेंगे।
  • सावन के पहले सोमवार 25 जुलाई को धृति योग आएगा।
  • इस धृति योग के दिन भगवान भोले भंडारी की पूजा-अर्चना करने से जीवन में आने वाली तमाम बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जायेंगी।
  • 1 अगस्त को पड़ेगा सावन का दूसरा सोमवार जिसमें बनेगा वज योग ।
  • इस वज योग में भोले भंडारी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को शक्ति मिलेगी और उनका स्वास्थ ठीक रहेगा।
  • तीसरा सोमवार पड़ेगा 8 अगस्त को।
  • साद्य योग में पड़ने वाला सावन तीसरा सोमवार बाबा के भक्तों के लिए काफी लाभदायी रहेगा।
  • सावन के इस तीसरे सोमवार के दिन बाबा भोले की भक्ति करने से कठिन से कठिन काम भी पूरे हो जाएंगे।
  • सावन का चौथा सोमवार पड़ेगा 15 अगस्त को।
  • सावन के इस चौथे और आखिरी सोमवार को शिव की पूजा करने वाले भक्तों पर बाबा भोले की कृपा भरपूर बरसेगी।
  • सावन के इस चौथे और आखिरी सोमवार को शिव की पूजा करने से बाबा भोले के भक्तों की आयु में बढ़ोत्तरी होगी।

[/nextpage]

[nextpage title=”Sawan Month Start Of Lord Shiva 1″]

4

[/nextpage]

[nextpage title=”Sawan Month Start Of Lord Shiva 2″]

Sawan Month Start Of Lord Shiva

[/nextpage]

[nextpage title=”Sawan Month Start Of Lord Shiva 3″]

Sawan Month Start Of Lord Shiva

[/nextpage]

[nextpage title=”Sawan Month Start Of Lord Shiva 4″]

Sawan Month Start Of Lord Shiva

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें