Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बलिया: शहीद बिजेन्द्र बहादुर सिंह की श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

Homage Ceremony of Shaheed Brijendra Bahadur Singh Organised

Homage Ceremony of Shaheed Brijendra Bahadur Singh Organised

बांसडीह क्षेत्र के नरायनपुर गांव में शनिवार को शहीद बिजेन्द्र बहादुर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में वरिष्ठ नेताओ सहित आमलोगो ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। आयोजित समारोह में सरकार के राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने शहीद बिजेन्द्र बहादुर की याद में शहीद स्मारक, गेट, सड़क व जूनियर हाई स्कूल के नामकरण का लोकार्पण किया। 

मंत्री ने किया शहीद को याद:

समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि समाज में लोग आते हैं व चले जाते हैं लेकिन शहीद बिजेन्द्र बहादुर सिंह ने अपना वह कार्य छोड़ कर गये हैं. जिसे पूरा देश गर्व के साथ याद कर रहा हैं.

देश के बहादुर सैनिको के कार्यो के बल पर ही बिजेन्द्र जैसे शहीद सैनिको के बल पर ही समाज में सभी जिन्दा हैं।

मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने शहीद बिजेन्द्र के नाम पर गांव में नया पंचायत भवन, अंत्येष्ठि स्थल, ब्यामशाला, व मैरीटार चौराहा पर शहीद के नाम पर गोलम्बर बनाकर स्व. बिजेन्द्र बहादुर चौराहा के नामकरण करने की घोषणा किया।

नेता प्रतिपक्ष ने भी दी श्रद्धांजलि:

नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि शहीद सैनिक स्व. बिजेन्द्र बहादुर गांव ही नहीं देश के गौरवान्वित करने वाले सैनिक हैं ।उन्हें नमन करता हूं।

उन्होंने गांव व परिवार के लोगो को आश्वश्त किया की वे कभी भी उनकी मदद करने के लिए तैयार रहेगें।

उन्होनें गांव के लोगो की मांग के अनुरूप सड़क, व अन्य विकास के कार्यो को कराने के लिए तैयार रहूंगा।

समारोह में कई लोगों ने की शिरकत:

समारोह में भाजपा के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, बांसडीह विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी केतकी सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी बेरूआरबारी अशोक यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक, भासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, पुनीत पाठक, गोपाल सिंह, शिक्षक संघ के नेता जितेन्द्र सिंह, कनक पाण्डेय, आदि थे।

अध्यक्षता जगरननाथ सिंह, संचालन कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

बलिया से संवाददाता श्याम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बलिया न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

वीडियो: महिला को भोलेनाथ ने पेड़ की जड़ फाड़कर दिए दर्शन, गांव में लगा मेला!

Sudhir Kumar
7 years ago

डिप्टी सीएम केशव मौर्य- मानव और वन्यजीव संघर्ष पर कार्यशाला बहुत अहम, वन्यजीव की सुरक्षा बहुत ज़रूरी, वन्यजीव सुरक्षा के लिये लोग जागरूक हों, आज गिद्ध जैसे पक्षी विलुप्त हो रहे हैं, गिद्ध प्राकृतिक सफाईकर्मी, पूर्वजन्म में अच्छे कार्य किये होंगे जो वन्यजीवकर्मी की नौकरी कर सेवा कर रहे हैं, वन्यजीव संरक्षण राजनीतिक मुद्दा नहीं, भावी पीढ़ी के लिए वन्यजीव सुरक्षा ज़रूरी,

Ashutosh Srivastava
6 years ago

लोहिया पथ पर डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत 3 घायल

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version