फैजाबाद पूराकलंदर थाना अंतर्गत कल्याण पुर भदरसा में कार ने मारी बाइक में टक्कर. पत्नी-पति हुए घायल. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवमणि पांडे पुत्र अज्ञात आयु लगभग 40 वर्ष पत्नी सुनीता निवासी पांडे का पुरवा चिलबिली बाजार थाना कुमारगंज जो कि होमगार्ड के पद पर देवमणि तैनात थे.

होमगार्ड दंपत्ति को कार ने मारी टक्कर :

  • देवमणि पांडे अपनी पत्नी सुनीता का फैजाबाद शहर से दवा करा कर अपनी ससुराल देवकली माफी पाठक का पुरवा जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही मारुती कार ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया.
  • घायलों को प्राइवेट मैजिक द्वारा जिला चिकित्सालय 1:10 पर लाकर उपचार किया जा रहा था.
  • उसी बीच देवमणि पांडेय ने दम तोड़ दिया.
  • वहीँ पत्नी सुनीता का इलाज इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 1:00 पर चल रहा है.
  • घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड सुनील कुमार गुप्ता एवं अनिल कुमार तिवारी जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल पत्नी का हाल चाल लिया.
  • जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी चिकित्सक डॉक्टर विजय हरी आर्य ने मृतक देवमणि पांडे का शव मोर्चरी में रखवा कर कोतवाली नगर पोस्टमार्टम हेतु मेमो भेज दिया है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें