Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: यूपी सबसे अच्छा प्रदेश बन कर रहेगा- गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Home Minister Rajnath Singh Lucknow Visit Today Program Timings

Home Minister Rajnath Singh Lucknow Visit Today Program Timings

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक निर्माण विभाग की विभन्न परियोंजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे है. उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सीएम योगी के कई मंत्री और अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि सीएम  आज गृह मंत्री संग लोक निर्माण विभाग की 326 परियोंजनों का लोकार्पण करने वाले हैं. 

गृह मंत्री का संबोधन:

900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करना बहुत बड़ी बात हैं.

ये परियोजनाएं आप के लिए हैं.

यूपी का आर्थिक विकास हो रहा.

इस लखनऊ से अगर विकास की गंगा किसी ने बहानी शुरू की थी तो वो अटल जी ने की थी

अटल बिहारी बाजपाई की प्रेरणा से हम काम कर रहे.

आज मैं यहां एक सांसद के तौर पर यहां उपस्थित हुआ हूँ आप सभी के बीच.

जब लोकसभा का चुनाव हुआ था तब मैने ये लखनऊ की जनता के सामने कहा था कि मैं कोई वादा तो नहीं करता.

लेकिन मैं आपके सभी विकास के कार्यों में तेज़ी से पूरा करने का काम करूंगा.

मुझे बस आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए.

सीएम योगी की तारीफ़:

इसमे कोई दो राय नहीं है कि योगी जी ने जितनी मेहनत की है वो कोई नही कर सकता।

सीएम योगी की मेहनत से यूपी का जल्द ही विकास होगा.

सीएम योगी को हर वक्त प्रदेश की चिंता रहती है.

पीएम मोदी की मदद से सीएम ने प्रदेश बदला है.

लखनऊ में कई फ्लाई ओवर बन रहे हैं.

कई फ्लाईओवरों का निर्माण:

आज पूरे लखनऊ मंडल के लिए एतिहासिक क्षण है

बिना भेदभाव के काम किया हैं.

कुकरैल फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा होगा.

गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेगा.

लंबे फ्लाईओवर को बनाने की योजना है.

आलमबाग रेलवे स्टेशन को बड़ा करने का काम चालू हैं.

सभी का विकास करना हैं

Related posts

अनियंत्रित फार्च्यूनर गाड़ी पेड़ से टकराई। गाड़ी में सवार 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत। फार्च्यूनर में सवार विवेक प्रताप शाही और अमर सेन सिंह की हुई मौत। वीरेंद्र प्रताप शाही के सुपुत्र हैं विवेक प्रताप शाही। बीती रात को हुई दुर्घटना। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लाश को लिया कब्जे में। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊँ गांव के पास गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने रामगंगा बैराज का किया स्थलीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन, वर्ष 2011-12 में स्वीकृत इस बैराज की लागत 630.44 करोड रुपये थी जो अब बढ़कर लगभग चार गुनी 2208.22 करोड रुपये हुई, बैराज से 37453 हैक्टेयर कृषि क्षेत्र सिंचित होगा, बैराज में ली गई किसानों की भूमि का सर्किल रेट से चौगुना मुआवजा योगी सरकार ने दिया, दिसम्बर 2018 तक बैराज की नहरो से किसानों पानी दिलाने का प्रयास, सांस्कृतिक दृष्टि कोण से बैराज पर घाटो का निर्माण कराया जायेगा. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

Short News
7 years ago
Exit mobile version