भारत के गृहमंत्री और भाजपा के लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह कल से अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे। गृहमंत्री आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे।
दो दिवसीय दौरा:
- भारत के गृहमंत्री और लखनऊ से भाजपा के सांसद राजनाथ सिंह कल से अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे।
- वो सूबे की राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे।
- गृहमंत्री आज शाम को सूबे की राजधानी पहुंचेंगे, जहाँ महानगर ईकाई के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
ये हैं कार्यक्रम:
- भाजपा महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने गृहमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
- गृहमंत्री अमौसी एअरपोर्ट से सेक्टर-14 में स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल जायेंगे।
- यहाँ वो केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- जिसके बाद 4, कालिदास मार्ग पर स्थित अपने आवास पहुंचेंगे।
- गृहमंत्री 10 जून की सुबह 10 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
- जहाँ वो आई-फाई, ऑटोमेटिक वाटर वेंडिंग मशीन और सेल्फ प्रीपेड एक्सीडेंट रिलीफ वैन का लोकार्पण करेंगे।
- इसके बाद गृहमंत्री सेक्टर-14 स्थित आरएलबी स्कूल जायेंगे।
- जहाँ वो करीब 11.30 बजे पहुंचेंगे और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगों को सहायक उपकरण देंगे।
- इसके बाद शाम 4 बजे सेक्टर 9 इंदिरानगर में पुस्तकालय एवं डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रालेखन और अनुसन्धान केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
- इसके अलावा भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति भवन का उद्घाटन भी करेंगे।
- उसके बाद गृहमंत्री शाम 5.30 बजे अमौसी से दिल्ली के रवाना हो जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार