लखनऊ दौरे पर आये केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 4 कलिदास मार्ग से सरस्वती शिशु मन्दिर निरालानगर के लिए निकले थे. लखनऊ नगर निगम के बूथ कार्यकर्ताओ के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने हाल ही में मूडीज द्वारा अर्थव्यवस्था के मामले में भारत की मजबूत होती स्थिति के बारे में भी बात की.

विदेशी एजेंसियां भारत को मान रही मजबूत शक्ति:

  • राजनाथ सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय की बहुत अहम भूमिका है.
  • उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की अन्य चुनाव से ज्यादा अहमियत है
  • उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में निकाय चुनाव में पहली और नेचुरल चॉइस भाजपा रहती है
  • गृहमंत्री ने कहा कि लोग यकीन करते हैं कि भाजपा गुड गवर्नेंस देगी.
  • राजनैतिक विरोधियों ने कहा कि, देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई लेकिन दुनिया की कई एजेंसी…मूडी नाम की एजेंसी ने भारत की इकोनॉमी को दुनिया की सबसे मजबूत बताया है.
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि मूडी एजेंसी ने कहा कि सबसे अधिक पूंजी निवेश की स्थिति भारत की है…
  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा गुड गवर्नेंस वाली अकेली पार्टी है.
  • इसके पहले उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा को जीताने की अपील की. 
  • दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ नगर निगम को राज्य सरकारों का सही सहयोग नही मिला.
  • आज भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में है.
  • नगर निगम अब तेजी से कार्य कर सकेगा.
  • भाजपा की साख और विश्वसनीयता भाजपा की कार्यकर्ताओं की वजह से है.
  • निकाय चुनाव में टिकट मांगने वाले बहुत से लोग होते हैं लेकिन सबको टिकट नही दिया जा सकता है.
  • टिकट मिले या ना मिले कार्यकर्ता निराश ना हों, देर सबेर कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.
  • किसी को गुरूर नही होना चाहिए कि पार्टी उसकी वजह से है.
  • उन्होंने कहा कि टिकट मिले या ना मिले पार्टी सर्वोपरि होनी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि एक सीट पर एक ही व्यक्ति को टिकट मिलने पर अन्य लोग निराश न हों.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें